RBI: आर्थिक मंदी की आहट के बीच आरबीआई गवर्नर ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जानकर होगी खुशी

RBI:आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व प्रमुख के हाल में द‍िए गए भाषण से पैदा हो रही नकारात्मकता से मुकाबला करने के लिए देश की बैंकिंग प्रणाली पूरी तरह सक्षम है.
 

RBI : अमेर‍िका (USA) में मंदी की आहट और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार (International Market) में ग‍िरावट के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) का बड़ा बयान सामने आया है. आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व प्रमुख के हाल में द‍िए गए भाषण से पैदा हो रही नकारात्मकता से मुकाबला करने के लिए देश की बैंकिंग प्रणाली पूरी तरह सक्षम है. दास ने एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा क‍ि आरबीआई और सरकार ने घरेलू बैंकिंग प्रणाली को सेहतमंद रखने के लिए विदेशी मुद्रा के उच्च स्तर को बनाए रखने जैसे कई कदम उठाए हैं.

ये भी पढ़िये- Rahul Gandhi: गुजरात मे राहुल गांधी, किसानों की कर्ज माफी, फ्री बिजली और 500 रुपये का सिलेन्डर देने का दावा

हर आम आदमी को मिलेगा इसका फायदा
इसके अलावा केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने मुद्रास्फीति के मोर्चे पर अच्छे दिन आने का अनुमान जताते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही से कीमतों में नरमी आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि चौथी तिमाही से कीमतों में गिरावट अधिक तेज हो सकती है. मुद्रास्फीति (inflation) में नरमी से महंगाई नीचे आएगी. महंगाई कम होने से देश के हर आम और खास शख्‍स को फायदा म‍िलेगा.

ये भी पढ़िये-Stock Market: ग्लोबल मार्केट की बढ़ी रौनक तो सुधरा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी मे तेजी

जैक्‍सन होल सम्मेलन के बाद दुनिया हो रही ऊपर नीचे
उन्‍होंने कहा क‍ि बैंकिंग प्रणाली को किसी भी बाहरी प्रतिकूल परिस्थितियों के निपटने के लिए खड़ा रहने के लायक बनाने की कोशिश की गई है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल (Jerome Powell) ने पिछले हफ्ते जैक्सन होल सम्मेलन में सख्त रवैया अपनाने के संकेत दिए थे. दास ने कहा कि जैक्‍सन होल सम्मेलन (Jackson Hole Conference) के बाद दुनियाभर के बाजारों में उठापटक देखी जा रही है और उभरते बाजारों में अनिश्चितता आई है.

कब है कीमत में नरमी की संभावना
हालांकि, दास ने कहा कि अपनी बैंकिंग प्रणाली को सशक्त करने के लिए उठाए गए प्रयासों से भारत इन बाहरी झटकों का मजबूती से सामना करने की स्थिति में है. रुपये की गिरते स्‍तर के बारे में उन्‍होंने कहा क‍ि रुपये को विदेशी मुद्रा (foreign currency) विनिमय बाजार में अधिक उतार-चढ़ाव से बचाने के लिए आरबीआई लगातार मौजूद है, ताकि इसे एक अपेक्षित स्तर पर बनाए रखा जाए. दास ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में सिर्फ 4.5 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि दुनिया की अन्य मुद्राओं में कहीं अधिक गिरावट दर्ज की गई है.

 

मौद्रिक समीक्षा बैठक होगी सितंबर मे 
मौद्रिक नीति के संदर्भ में दास ने कहा कि यह नीति सजगता भरी और सोची-समझी होगी. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की इस महीने के अंत में मौद्रिक समीक्षा बैठक (monetary review meeting) होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि आरबीआई और सरकार सॉवरेन हरित बॉन्ड जारी करने की दिशा में काम कर रहे हैं.

haryana update news in hindi, rbi news in hindi, latest news in hindi, economy news in hindi,