SBI Guidelines: SBI ने दी लोगों को रहत की साँस! बिना स्लिप और ID-Card के ही बदले जाएंगे 2000 के नोट

SBI Guidelines: 2000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने के ऐलान के बाद, अब बैंकों में इन्हें 23 मई से बदलने का काम शुरू होगा जो 30 सितंबर तक चलेगा.एसबीआई के लेटेस्ट गाइडलाइन के मुताबिक लोग बिना......
 

SBI Guidelines: आरबीआई के 2000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने के ऐलान के बाद, अब बैंकों में इन्हें 23 मई से बदलने का काम शुरू होगा जो 30 सितंबर तक चलेगा. पहले ये खबर आई कि 2000 रुपए के 10 नोट बैंकों में आईडी कार्ड और फॉर्म भरकर बदल सकते हैं, लेकिन इसे लेकर अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने यू-टर्न ले लिया है. एसबीआई के लेटेस्ट गाइडलाइन के मुताबिक लोग बिना फॉर्म और आईडी कार्ड के ही 2000 के एक बार में 20,000 रुपये के मूल्य तक के नोट बदल सकेंगे.

New Technology: अन पानी से दौड़ेगी कार! नहीं पड़ेगी पेट्रोल-डीजल की जरूरत, जानिए कैसे?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का यह बयान तब आया जब करेंसी नोट को बदलने के लिए अफवाहें और गलत सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि खुद के पैसे वापस लेने के लिए आईडी कार्ड देना होगा और फॉर्म भरना होगा. अब एसबीआई ने साफ कर दिया है कि करेंसी नोट बदलने के लिए न तो आधार की जरूरत पड़ेगी और ना ही किसी तरह का फॉर्म भरना होगा.

2000 के करेंसी नोटों के सर्कुलेशन में गिरावट

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here


2000 रुपए मूल्य के करेंसी नोट नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद जारी किए गए थे. रिपोर्ट की मानें तो 2000 रुपए मूल्य के जितने भी नोट चलन में थे वे मार्च 2017 तक जारी किए गए थे. हालांकि, बाद में इसकी छपाई धीरे-धीरे रोक दी गई. 31 मार्च 2018 तक 2000 के नोट के सर्कुलेशन में 37 फीसदी की गिरावट आई. मार्च 2023 तक 3.62 लाख करोड़ रुपए सर्कुलेशन में थे. बताया जाता है कि यह नोट असल में चार-पांच साल के लिए ही जारी किए गए थे. यह भी एक वजह है कि अब आरबीआई ने इन नोटों को वापस लेने का फैसला किया.

23 मई से शुरू होगा करेंसी नोट बदलने का सिलसिला
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को 2000 रुपए के करेंसी नोट का सर्कुलेशन बंद करने का ऐलान किया था. आरबीआई ने साफ किया कि 2000 रुपए के करेंसी नोटों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. हालांकि, रिजर्व बैंक ने नोट बदलने की समय सीम तय की है. 30 सितंबर तक ये नोट बैंक में बगले जा सकेंगे. नोट बदलने की सिलसिला 23 मई से शुरू होगा. इस दौरान इन नोटों का इस्तेमाल जस का तस होता रहेगा.

Traffic New Rules: शॉर्ट्स और चप्पल पहन कर बाइक चलाने वालों की नहीं खैर! कटेगा अब हेल्मट पहनने पर भी चालान