Stock Market: आज के समय में कम निवेश के साथ बेहतरीन पैसे कमाने का तरीका, जाने क्या है पूरा मामला
Share Market: आपको तो पता ही होगा कि पिछले कुछ सालो में फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग में लोगों ने अपना पैसा लगाया है, लेकिन इसके बावजूद भी 90 फीसदी निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ा है. आज हम आपको बातएगे इसपर एक्सपर्ट की राय.
Haryana Update: शेयर बाजार में फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग का क्रेज पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है. क्योंकि, यह कम समय और कम पैसे में ज्यादा मुनाफे कमाने का एक शानदार जरिया है.
लेकिन, बिना ज्ञान व समझ के इस F&O ट्रेडिंग में कई लोग बर्बाद हुए हैं. शेयर बाजार नियामक SEBI ने हाल ही में अपनी स्टडी में बताया था कि फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग करने वाले 10 में से 9 निवेशक नुकसान में रहे हैं.
SEBI की इस स्टडी की मानें तो फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में करीब 90 फीसदी निवेशकों ने पैसा गंवाया है. हाई रिस्क, हाई रिवार्ड वाली इस ट्रेडिंग में पैसा तेजी से बनता है, क्योंकि इसमें कम पूंजी में बड़े सौदे खड़े किए जा सकते हैं.
लेकिन, फिर ज्यादातर निवेशकों ने इसमें घाटा उठाया है. ऐसे में क्या F&O ट्रेडिंग से बचना चाहिए या फिर बेहतर समझ के साथ इसमें हाथ आजमाना चाहिए.
जाने क्या है फ्यूचर्स एंड ऑप्शन?
फ्यूचर्स एंड ऑप्शन (F&O) एक प्रकार के फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट हैं जो निवेशक को स्टॉक, कमोडिटी, करेंसी में कम पूंजी में बड़ी पोजीशन लेने की अनुमति देते हैं. चूंकि यह एक हाई रिवॉर्ड, हाई रिस्क ट्रेडिंग टूल है इसलिए इसमें पैसा तेजी से बनता है तो डूब भी जाता है.
फ्यूचर्स और ऑप्शन, एक प्रकार के डेरिवेटिव कॉन्ट्रेक्ट होते हैं, जिनकी एक तय अवधि होती है. इस समय सीमा के अंदर इनकी कीमतों में स्टॉक की प्राइस के अनुसार बदलाव होते हैं. हर शेयर का फ्यूचर्स और ऑप्शन एक लॉट साइज में उपलब्ध होता है.
मान लीजिये आप किसी ABCD कंपनी का फ्यूचर्स या ऑप्शन लेते हैं जिसका लॉट साइज 6000 है तो F&O के प्राइस में होने वाला बदलाव लॉट साइज से ही कैलकुलेट होगा.
कम कीमत में कमाए लाखों
F&O में लॉट साइज बड़ा होने की वजह से कम पूंजी में बड़ा सौदा खड़ा किया जा सकता है. मान लीजिये ABCD शेयर का प्राइस 300 रुपये है तो कैश में 6000 शेयर खरीदने के लिए आपको 18 लाख रुपये देने होंगे. लेकिन, इसका फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट महज 2-3 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है.
वहीं, ऑप्शन में भी लॉट साइज 6000 ही होगा, लेकिन कीमत स्टॉक की अलग-अलग स्ट्राइक प्राइस के अनुसार होगी. मान लीजिये शेयर का भाव 300 रुपये है और आप आपको लगता है कि यह शेयर 320 रुपये तक जा सकता है तो आप 320 की स्ट्राइक प्राइस वाला कॉल ऑप्शन खरीद लेते हैं, जिसका भाव 3 रुपये है, तो आपको 18000 रुपये चुकाने होंगे. जैसे-जैसे स्टॉक का भाव बढ़ेगा तो ऑप्शन की वैल्यू भी बढ़ेगी और यही आपका मुनाफा होगा.
जाने F&O ट्रेडिंग में निवेशकों को क्यो होता है नुकसान
फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग में जहां मोटा मुनाफा होता है तो वहीं, इसमें तगड़ा नुकसान होने की संभावना भी रहती है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में मार्केट एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने कहा, बेशक F&O में कमाई के बड़े मौके मिलते हैं लेकिन ज्यादातर लोग इसमें एग्रेसिव मूड के साथ ट्रेड करते हैं यानी बड़े-बड़े ट्रेड लेना और ज्यादा मुनाफे की उम्मीद करना. यही सोच ज्यादातर निवेशकों को आर्थिक नुकसान पहुंचाती है.
अनुज गुप्ता के अनुसार, फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग में हर समय भाव में उतार-चढ़ाव होता रहता है इसलिए हमने कितने समय कितना पैसा कमाया यह मायने रखता है. मान लीजिये आप कोई F&O ट्रेड लेते हैं और महज 10 मिनट में आपको 5 हजार का प्रॉफिट होता है तो उसे बुक करना समझदारी है.
क्योंकि, हो सकता है कि यह प्रॉफिट फिर से लॉस में तब्दील हो जाए.
हमेशा स्टॉपलॉस के साथ ट्रेड
शेयर बाजार में अगर आप F&O ट्रेडिंग करते हैं या हाथ आजमाने जा रहे हैं तो सबसे पहले इस विषय पर अच्छे से अपनी समझ विकसित करें. इसके बाद फ्यूचर और ऑप्शन में काम करें. वहीं, इस ट्रेडिंग में हमेशा स्टॉपलॉस के साथ ट्रेड करें तो आपको बड़े नुकसान से बचाएगा.