Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमत में फिर से आई तेजी, जानिए 10 ग्राम का रेट
Gold-Silver Price Today: लेकिन अब फिर से इसके दाम में तेजी देखने को मिल रही है. धनतेरस और दिवाली पर डिमांड बढ़ने से कीमत में तेजी बने रहने के आसार हैं.
गुरुवार को सोने और चांदी की कीमत में एमसीएक्स (MCX) और सर्राफा बाजार में तेजी दिखाई दी. हालांकि MCX पर आई तेजी मामूली है.
रिकॉर्ड लेवल तक गिरा था सोने का रेट
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को गोल्ड फ्यूचर का रेट 47 रुपये की तेजी के साथ 50952 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी 56 रुपये चढ़कर 57381 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
इससे पहले सेशन में सोना 50905 पर और चांदी 57325 रुपये पर बंद हुई थी. कुछ दिन पहले डॉलर के मुकाबले रुपये के निचले स्तर पर पहुंचने पर सोने में रिकॉर्ड गिरावट आई थी.
नीचे आया सर्राफा बाजार का रेट
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से गुरुवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 19 रुपये की मामूली तेजी देखी गई और यह 50774 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
वहीं, 999 वाली टंच चांदी 646 रुपये प्रति किलो चढ़कर 56750 रुपये पर पहुंच गई.
गुरुवार को 23 कैरेट सोने का रेट 50571 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 46509 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट 38081 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.