LIC Business : पार्ट टाइम काम करके कमा सकते है मोटा पैसा, जानिए ये बिज़नस 

LIC Business : LIC के साथ जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार फुल-टाइम या पार्ट-टाइम काम कर सकते हैं। आप इससे मोटा पैसा कमा सकते है अगर आप भी इस बिज़नस से पैसा कमाना चाहते हो तो इस तरीके से बिज़नस कर सकते है 
 
 

Haryana Update : दिल्ली की गीता कंडारी एलआईसी के साथ कई सालों से जुड़ी है. और दिन में केवल 4 से 5 घंटे काम करके वो महीने का 70 से 75 हजार रुपए कमा रही है. गाती कंडारी ने मीडिया से बातचीत पर बताया कि एलआईसी के साथ काम करके आप अपनी मनचाही इनकम फिक्स कर सकते है.

वहीं सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आप काम के घंटे भी खुद ही तय कर सकते हैं. कंडारी बताती हैं कि एलआईसी के साथ आप जितने पुराने होते जाते हैं आपकी कमाई उतनी ही बढ़ती जाती है. एक समय के बाद आपके इनकम का सबसे बड़ा हिस्सा पुरानी पॉलिसी हो जाती है. रिन्युअल पॉलिसीज से आपकी इनकम और बेहतर होती जाती है.

Property : प्रॉपर्टी खरीदते समय इन बातों को ना करें नजरंदाज
25% तक मिलता है कमीशन-

एलआईसी अपने एजेंट्स को पॉलिसी की किस्त का 25 फीसदी तक कमीशन के रूप में देती है. यह पॉलिसी की पहली किस्त पर ही लागू होता है, इसके बाद कमीशन घटता जाता है. पॉलिसीधारक जितनी बार भी किस्त जमा कराएगा, एजेंट को उतनी बार कमीशन मिलेगी. एंजेट को एक तरह से केवल एक बार ही पॉलिसी करनी है. उसके बार हर इंस्टॉलमेंट पर उसकी कमीशन तय होती है.


लाखों कमाते हैं एजेंट-

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक अगर ग्राहक 20 साल की पॉलिसी लेता है और हर साल 10 हजार रुपए प्रीमियम जमा कराता है तो 20 साल बाद एंडोमेंट पॉलिसी में एंजेट को 1.35 लाख और मनीबैक पॉलिसी में 1.43 लाख रुपए मिलते हैं.यह तो सिर्फ एक ग्राहक से कमाई है। एजेंट जितनी ज्यादा पॉलिसी करवाता है, उसकी कमाई भी उसी हिसाब से बढ़ती जाती है.