Senior Citizen के लिए यह बैंक FD पर दे रहा तगड़ा रिटर्न
New Delhi: यदि आप या आपके घर में सीनियर सिटीजन है और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है.
Senoir Citizen :आपको बता दें कि सीनियर सिटीजन (Senoir Citizen) को फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposite) में निवेश करने पर शानदार ब्याज दिया जा रहा है. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Unity Small Financed Bank Limited) शानदार ब्याज ऑफर पेश कर रहा है.
यूनिटी स्मॉल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Unity Small Financed Bank Fixed Deposite) पर 9 फ़ीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. दरअसल, रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से रेपो रेट में इजाफा किया गया, जिसके बाद सभी सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंकों ने फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है.
इस बैंक की स्कीम में है सबसे ज्यादा रिटर्न-
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (USF Bank) वरिष्ठ नागरिकों (Senoir Citizen) के लिए 181 और 501 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 9% के हिसाब से ब्याज देगा. रिटेल निवेशकों को इस अवधि के लिए फिक्स डिपॉजिट पर 8.5% की दर से ब्याज मिलेगा.
इसके अलावा यूनिटी बैंक ने कॉलेबल और नॉन कॉलेबल बल्क डिपॉजिट दोनों पर ही शानदार ब्याज दरें ऑफर की है. नॉन कॉलेबल बल्क डिपॉजिट की अधिकतम ब्याज दर 8.10% है.
वहीं, दूसरी तरफ कॉलेबल बल्क डिपॉजिट में प्रतिवर्ष 8 फ़ीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा.
जानिये बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें (Know the rate of Interest of All Banks)
यूनिटी बैंक की तरफ से 7 से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपॉजिट पर 4.5 फ़ीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 15 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपॉजिट पर 4.75% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
इसी प्रकार 46 दिन से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.25% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. वही 91 दिनों से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.75% की दर से इंटरेस्ट दिया जा रहा है.
senior citizen age, senior citizen card, senior citizen discount, senior citizen center, senior citizen tax slab, senior citizen apartments, senior citizen day, senior citizen act, senior citizen pension scheme, what age is considered senior citizen, post office senior citizen scheme