इस गर्मी ये AC कंपनियां दे रही है बड़ी सौगात

Top-5 AC companies:इन दिनों गर्मी काफी बढ़ गई है इसी के साथ ही AC की डिमांड भी तेजी से रफतार पकड़ रही है। गर्मियों के मौसम में एसी की डिमांड में जबरदस्त तेजी आती है और इसका सीधा फायदा एसी कंपनियों को होता है।
 

Haryana Update: अगर हम देश की टॉप-5 ऐसी कंपनियों को देखें तो इसमें टाटा ग्रुप की वोल्टास भारत की सबसे पॉपुलर एसी कंपनियों में से एक है। वहीं वोल्टास, शार्प और अम्बर जैसी कंपनियां भी इस लिस्ट में हैं। चलिए डालते हैं कि इन कंपनियों ने कितना रिटर्न दिया है?

ब्लू स्टार

इस कंपनी ने बीते एक साल में 101.49 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक हाई 1514 रुपए तक जा चुका है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 29,638 करोड़ रुपए हो गया है।

अम्बर एंटरप्राइजेज

हो सकता है कि आपने इस कंपनी का नाम नहीं सुना हो, लेकिन ये कमर्शियल एसी की दुनिया में काफी पॉपुलर है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन अब 13,407 करोड़ रुपए हो चुका है। बीते एक साल में इस कंपनी का शेयर प्राइस 115.94 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।

टॉप-5 एसी कंपनियों दे रही इतना रिटर्न

बढ़िया रिटर्न देने वाली टॉप-5 एसी कंपनियों का पिछले एक साल में परफॉर्मेंस इस प्रकार रहा है।

वोल्टास

टाटा ग्रुप की ये एसी कंपनी दुनियाभर में कई बड़े प्रोजेक्ट्स को सेंट्रलाइज्ड एसी बनाने पर भी काम करती है। बीते एक साल में इस कंपनी के शेयर ने 72.12 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस कंपनी का शेयर प्राइस 52 हफ्तों के हाई में 1500 रुपए तक जा चुका है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 45,941 करोड़ रुपए है।