वैवाहिक सीजन में सोने और चांदी खरीदने वालो की हुई मौज, Gold-Silver की कीमतों हुई धड़ाम..

Gold Silver Price: पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से सोने के दाम में वृद्धि देखने को मिल रही थी..

 

Haryana Update, Business Desk: पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से सोने के दाम में वृद्धि देखने को मिल रही थी, 700 रुपये की कमी दर्ज हुई है. उत्तर प्रदेश के मेरठ सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 61,800 रुपये है. यहां सोना का रेट 62,500 रुपया था. यह 62,200 रुपया और इसकी कीमत 62,400 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

10 ग्राम 22 कैरेट सोना का रेट 56,550 रुपया है. जबकि, 18 कैरेट सोना के लिए 46,270 रुपये देने होंगे. 14 कैरेट सोना का दाम 35,990 रुपया है. शनिवार को मेरठ सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोना 57,290 रुपया, 18 कैरेट सोना 46,870 रुपया एवं 14 कैरेट सोना का 36,458 रुपया भाव था. वहीं, दो जून को 22 कैरेट सोना 57,015 रुपया, 18 कैरेट सोना 46,650 रुपया एवं 14 कैरेट सोना 36,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बेचा जा रहा था.

चांदी में भी हुई बड़ी गिरावट

चांदी के भी तेवर ढीले हुए और इसमें 1,000 रुपये की गिरावट देखी गई. यहां एक किलो चांदी का दाम 73,900 रुपये है. शनिवार को यहां चांदी के रेट में 1,300 रुपये की वृद्धि देखी गई थी जिसके बाद इसकी कीमत 74,900 रुपये हो गयी थी. शुक्रवार को सिल्वर के रेट में 300 रुपये का इजाफा हुआ था और यह 73,600 रुपये प्रति किलो पर पहुँच गया था. गुरुवार को भी चांदी के रेट में उछाल देखने को मिला था. 1,400 रुपये के उछाल के साथ चांदी 73,300 रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी.

मेरठ सर्राफा बाजार के व्यापारी अमर अग्रवाल का कहना है प्रतिदिन टैक्स की वजह से सोने व चांदी के भाव में उतार और चढ़ाव देखने को मिलता है.

के रेट में 1,300 रुपये की वृद्धि देखी गई थी जिसके बाद इसकी कीमत 74,900 रुपये हो गयी थी. शुक्रवार को चांदी के रेट में 300 रुपये का इजाफा हुआ था और यह 73,600 रुपये प्रति किलो था. गुरुवार को भी चांदी के रेट में उछाल देखने को मिला था. 1,400 रुपये के उछाल के साथ चांदी 73,300 रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी.

HCS एवं एलाइड सर्विसेज की परीक्षा को लेकर धारा 144 लागू, 2 शिफ्टों होगा एग्जाम

 

मेरठ सर्राफा बाजार के व्यापारी अमर अग्रवाल का कहना है प्रतिदिन टैक्स की वजह से सोने व चांदी के भाव में उतार और चढ़ाव देखने को मिलता है.