SBI में पैसा लगाने वालों की तो निकल पड़ी 

SBI Bank Big Update: देश के सबसे बड़े बेंक एसबीआई ने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराई है. बीते एक हफ्ते के 4 कारोबारी दिन में ही कंपनी के शेयरों में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स की दौलत करीब 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है. व
 

Haryana Update: पिछला सप्ताह कम कारोबारी सत्रों का रहा. बुधवार 1 को ‘महाराष्ट्र दिवस’ पर बाजार में अवकाश था. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 147.99 अंक या 0.20 फीसदी चढ़ा.

सप्ताह के दौरान जहां भारती एयरटेल, एलआईसी, इंफोसिस, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट वैल्यूएशन में गिरावट आई. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का वैल्यूएशन बढ़ गया.

रिपोर्टिंग वीक में भारती एयरटेल का मार्केट कैप 27,635.65 करोड़ रुपये गिरकर 7,23,770.70 करोड़ रुपये रह गया. एलआईसी की बाजार हैसियत 5,724.13 करोड़ रुपये घटकर 6,19,217.27 करोड़ रुपये रह गई. इंफोसिस का मार्केट वैल्यूएशन 5,686.69 करोड़ रुपये घटकर 5,87,949.62 करोड़ रुपये रह गया.

आईटीसी के मूल्यांकन में 4,619.35 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,44,645.97 करोड़ रुपये पर आ गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 1,409.76 करोड़ रुपये घटकर 5,20,551.94 करोड़ रुपये रह गई.