इस कंपनी में काम करने वालों को मिलेगा 11 दिनों का ब्रेक, जानिए पूरी खबर
Company Announces 11 Day Break For Employees: दरअसल, हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनी Meesho अपने कर्मचारियों के लिए शानदार लीव पॉलिसी लेकर आई है, जिसके बारे में कंपनी के संस्थापक और सीटीओ संजीव बरनवाल ने ट्विटर पर यह घोषणा की है।
मीशो की मानें तो, अगर कर्मचारी खुश रहेंगे तो उनका मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। कर्मचारी खुश रहेंगे तो वो मेहनत से काम करेंगे, इसीलिए मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए, लगातार दूसरे साल कंपनी ने 11 (22 अक्टूबर से 1 नवंबर तक) दिनों के लिए 'रीसेट और रिचार्ज ब्रेक' का ऐलान किया है, वो भी ऐसे समय में जब कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स सेल ओपन कर रही हैं, ऐसे में कर्मचारियों के प्रति कंपनी का ये फैसला वाकई काबिले तारीफ है।
Also Read This News- 7 कैदियों ने पीया साबुन का पानी, वडोदरा जेल के कैदियों से मारपीट..
कंपनी के संस्थापक और सीटीओ संजीव बरनवाल ने ट्विटर पर यह घोषणा करते हुए कहा कि, हमारा प्राथमिक उद्देश्य अपने कर्मचारियों को मानसिक तौर पर स्वस्थ्य रखना है। हमनें लगातार दूसरे साल कर्मचारियों के लिए 11 दिनों के ब्रेक का ऐलान किया है।
आने वाले त्योहारों के बाद मीशो के कर्मचारी 22 अक्टूबर से 1 नवंबर तक इन छुट्टियां का इस्तेमाल अपनी मानसिक थकान को उतारने के लिए कर सकेंगे। कर्मचारी इन छुट्टियों का इस्तेमाल अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए, कहीं घूमने के लिए कर सकते हैं।'
अक्सर दोस्तों के ग्रुप में एक टॉपिक बेहद ट्रेंडिंग होता है, अपनी-अपनी कंपनी की सेवाओं के बारे में डिस्कशन करना। कई बार एम्पलॉयर (जिस कंपनी में आप काम करते हैं) और उसकी तरफ से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बातचीत शुरू हो जाती है।
इस बीच सब कई लोग अपनी-अपनी कंपनियों से मिलने वाली सुविधाओं और लीव पॉलिसी से इतने प्रभावित होते हैं कि कंपनी का गुणगान करते नहीं थकते। जी हां, कई कंपनियों की लीव पॉलिसी होती ही ऐसी है।
Also Read This News- Viral Video: इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है Virat Kohli का ये Video, देखिए आप भी
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कंपनी की लीव पॉलिसी एक बार फिर चर्चा में है।
वहीं इस पर मीशो के संस्थापक और सीईओ विदित आत्रे ने भी एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, अंतरिक्ष यात्रियों को भी ब्रेक की जरूरत होती है और कंपनी में 'मूनशॉट मिशन' पर काम करने वाले लोगों को भी। इससे पहले मीशो अनंत कल्याण अवकाश, 30 वीक की पैरेंटल लीव का ऐलान कर चुकी है