यूपी के इन 13 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

UP Weather News:एक तरफ जहां पूर्वी यूपी में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल होने वाला है। तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी यूपी में तेज आंधी और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 
 

Haryana Update: इश्वर की माया कहीं धूप कहीं छाया' वाली कहावत यूपी में इस वक्त सटीक बैठती है। उत्तर प्रदेश में मौसम का डबल अटैक हो रहा है। एक तरफ जहां पूर्वी यूपी में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल होने वाला है। तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी यूपी में तेज आंधी और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बदलते मौसम को लेकर लखनऊ आईएमडी (IMD) ने मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके मुताबिक 13 जिलों में आंधी और बारिश तो वहीं 35 जिलों में हीटवेव चलने के आसार हैं।

जान लें कहां कितना रहा तापमान

मौसम विभाग (IMD) के द्वारा राजधानी लखनऊ में रविवार को 40.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। तो वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हरदोई में अधिकतम तापमान 40।0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कानपुर में 40।2 अधिकतम और 23.4 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

इन जिलों में हीटवेव के है आसार

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में हीटवेव यानी लू चलने की संभावना है। इस दौरान खैरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, संतरविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, कानपुर देहात, औरैया, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, महामायानगर में लू चलने का अलर्ट जारी किया है