Tomato Price: सरकार ने दी आमजन को राहत, अब टमाटर महज 40 रुपये किलो

Tomato Price: टमाटर व प्याज की लगातार बढते दामों  के बीच में आम जनता को सरकार की ओर से लगातार राहत की साँस लेने की वजह दी जा रही है ।  रियाती दर पर टमाटर बेचे  जाने के पश्चात अब प्याज भी बेंचे जाएंगे ।
 

Tomato Price: टमाटर व प्याज की लगातार बढते दामों  के बीच में आम जनता को सरकार की ओर से लगातार राहत की साँस लेने की वजह दी जा रही है ।  रियाती दर पर टमाटर बेचे  जाने के पश्चात अब प्याज भी बेंचे जाएंगे । नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) व नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) द्वारा टमाटर की सेलिंग 40 रुपये प्रत‍ि क‍िलो की दर पर करने की घोषणा की गई है।

Latest News: FD Interest Rates: ये बैंक मचा रहे है मार्केट में बवाल, नौ प्रतिशत से भी ज्यादा ब्याज का दे रहें है लाभ

पिछले दिनों टमाटर द्वारा अपने सारे दामों के रिकॉर्ड तोड़ दिए गए थे।  अब इस रिकार्ड को स्तर पर लाने के पश्चात इसमें गिरावट आ रही है।  कुछ क्षेत्रों में टमाटर के दाम घटकर 80 रुपये किलो आ चुके हैं । इससे सरकारी एजेंनसियों की ओऱ से टमाटर के दाम गिरकर 15 अगस्त को 70  रुपये किलो कर दिए गए थे। दिए गए नए निर्देश के अनुसार भाव गिरकर 40 रुपये किलो कर दिया गया है ।

15 लाख किलोग्राम से अधिक टमाटर की हुई खरीददारी

पिछले महीने से NCCF  व NAFED की ओर टमाटर के लगातार बढ़ते दामों को थामने के लिए रियायती दर पर टमाटरो की बिक्री की जा रही हैं।  पहले सब्सिडी वाले टमाटर का भाव 90 प्रति किलो रखा गया था । अब 20 अगस्त से टमाटर के भाव गिर कर 40 रुपये किलो आ गया है।  दोनों एजेंसी की ओर से 15 लाख किलोग्राम से अधिक टमाटरों खरीददारी की जा चुकी है।