UDGAM Portal: बैंको में लावारिश पडी राशि को ढुंढना हुआ आसान, जानिए पूरी डिटेल

UDGAM Portal: अब बैंकों में लावारिस पड़े पैसों  के मालिक का पता लगाने का काम आसान हो चुका है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा एक केंद्रीकृत वेब पोर्टल जारी किया गया है। इसे UDGAM यानी Unclaimed Deposits – Gateway to Access inforMation के नाम से जाना जाता है।
 

UDGAM Portal: अब बैंकों में लावारिस पड़े पैसों  के मालिक का पता लगाने का काम आसान हो चुका है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा एक केंद्रीकृत वेब पोर्टल जारी किया गया है। इसे UDGAM यानी Unclaimed Deposits – Gateway to Access inforMation के नाम से जाना जाता है।

Latest News: Haryana Update: वित्तिय विभाग ने चाय व तम्बाकू जैसी पाँच नकदी फसलों से जूडे मसलों पर कई मंत्रालयों से ली सलाह, जानिए क्या है पूरी खबर

इस पोर्टल को वीरवार के दिन आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास द्वारा लॉन्च किया गया। केंद्रीय बैंक के एक बयान के से कहा जा सकता है कि, इस पोर्टल के माध्यम से एक ही स्थान पर जनता कई बैंकों में जमा अपने लावारिस पैसे को आसानी से ढुंढ सकेंगे।
गौरतलब है कि आरबीआई की मार्गदर्शकता के मुताबिक, सेविंग्स व करंट खाते में बाकी जमा पैसे जो 10 सालों से पडे है, या टर्म डिपॉजिट जिसे मैच्योरिटी की तिथी से 10 साल के अंदर क्लेम नहीं किया गया है, उन्हें अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स के रूप में बाँटा गया है।

UDGAM पोर्टल की विशेष बातें
1.RBI ने 06 अप्रैल, 2023 को डेवलपमेंट व रेगुलेटरी पॉलिसी के बारे में बात करते हुए कहा एक लावारिस जमा की खोज के लिए एक सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल को बनाने की घोषणा की थी। 

2.बैंक अपनी वेबसाइटों पर दावा न किए गए जमाओं की एक सूची दिखाई है। ऐसे आँकडो तक जमाकर्ताओं व लाभार्थियों की पहुंच को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए आरबीआई ने UDGAM प्लेटफॉर्म बनाने का निर्णय लिया है।

3.इस पोर्टल के माध्यम से एक ही स्थान पर अनक्लेम्ड डिपॉजिट को आसानी से ढुँढ सकेंगे।

4.रिजर्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड (ReBIT), भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी व संबद्ध सेवाएं (IFTAS) व हिस्सा लेने वाले बैंकों ने पोर्टल विकसित करने में योगदान दिया है।

5.RBI के इस पोर्टल पर यूजर्स आज के समय में सात बैंकों के बारे में अपने लावारिस जमा पैसे का ब्योरा लेने में कामयाब होंगे।

6.इन सात बैंकों से सर्विस- भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया, धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड, साउथ इंडियन बैंक       लिमिटेड,  डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड और सिटीबैंक से हुई थी शुरुआत।

दुसरे बैंकों की सर्च सुविधा 15 अक्टूबर, 2023 तक उपलब्ध कराई जाएगी।