Vegetables Hike Rate: सब्जियां हुईं महंगी, नींबू 150 रुपए और हरा धनिया 400 रुपए के पार
Vegetables Hike Rate: तापमान का असर जन जीवन पर तो पड़ा ही है साथ ही सब्जी की फसल पर असर पड़ने के कारण सब्जी के रेट में दोगुना से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।
Haryana Update: आपको बता दें, की पिछले कई दिनों से भंयकर गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी का असर सब्जियों पर भी देखने को मिल रहा है। इससे दिनचर्या में प्रयोग होने वाली सब्जियों पर असर देखने को मिल रहा है। सब्जियों के रेट बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ने लगा है। सब्जी में डाला जाना वाला धनिया 400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। इस रेट पर मिठाई की दुकान पर बर्फी बिक रही है। वहीं अदरक के रेट 280 रुपये प्रति किलो पार कर चुका है। नींबू, टमाटर , मिर्च ,प्याज के दाम भी बढ़े हैं।
गर्मी के चलते लोगों ने नींबू का इस्तेमाल ज्यादा करना शुरू कर दिया है। नींबू की शिकंजी के तौर पर भी लोग ज्यादा प्रयोग करते हैं। इसके अलावा सब्जी में भी लोग ज्यादा प्रयोग करने लगे हैं। नींबू के रेट 150 रुपये हो गये हैं यानि इस रेट पर गुलाब जामुन बिक रहे हैं।
सब्जी विक्रेताओं के अनुसार अभी सब्जी के रेटों में और बढ़ोतरी भविष्य में होगी। सब्जी के रेटों एकाएक हुई बढ़ोरी के कारण घरों का बजट डगमगाया हुआ है। आलम ये है कि ढाबों पर सलाद की प्लेट गायब होने लगी है। जून माह में तापमान ज्यादा रहा है। तापमान का असर जन जीवन पर तो पड़ा ही है साथ ही सब्जी की फसल पर असर पड़ने के कारण सब्जी के रेट में दोगुना से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।
आपको बता दें कि सब्जी में डाला जाना वाला धनिया 400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। इस रेट पर मिठाई की दुकान पर बर्फी बिक रही है। वहीं अदरक के रेट 280 रुपये प्रति किलो पार कर चुका है। नींबू, टमाटर , मिर्च ,प्याज के दाम भी बढ़े हैं।
गर्मी के चलते लोगों ने नींबू का इस्तेमाल ज्यादा करना शुरू कर दिया है। नींबू की शिकंजी के तौर पर भी लोग ज्यादा प्रयोग करते हैं। इसके अलावा सब्जी में भी लोग ज्यादा प्रयोग करने लगे हैं। नींबू के रेट 150 रुपये हो गये हैं यानि इस रेट पर गुलाब जामुन बिक रहे हैं।
पिछले माह व इस माह के सब्जी के रेट प्रति किलो में
सब्जी का नाम पिछले माह इस माह
आलू 20 30
टमाटर 20 50
गोभी 50 70
लोकी 20 60
बैंगन 40 60
भिंडी 30 60
करेला 20 50
तोरई 20 40
प्याज 20 40
हरी मिर्च 60 120
खीरा 40 60
धनिया 40 400
लहसुन 140 200
अदरक 200 280
नींबू 80 150
पेंठा 20 40
टिंडा 40 70
पत्ता गोभी 20 40