Gold का घटा आयात, क्या दामो में आएगी भारी गिरावट? 

इधर देश का Gold का आयात बीते वित्त वर्ष के पहले 11 माह (अप्रैल-फरवरी, 2023) के दौरान करीब 30 प्रतिशत घटकर 31.8 अरब डॉलर रह गया.
 

Gold price today 9 april 2023: पिछले सप्ताह कारोबार के अंतिम दिन कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में Gold की कीमत 135 रुपये घटकर 60,721 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 135 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,721 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

अब लोगों की निगाह सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार के भाव पर है. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आयी.

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,031.50 डॉलर प्रति औंस रह गया.

इधर देश का सोने का आयात बीते वित्त वर्ष के पहले 11 माह (अप्रैल-फरवरी, 2023) के दौरान करीब 30 प्रतिशत घटकर 31.8 अरब डॉलर रह गया.

Also read this news: कैसी है Maruti Fronx? क्या है इसके शानदार धाकड़ फीचर?

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. सीमा शुल्क की ऊंची दरों तथा वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सोने का आयात घटा है.

उल्लेखनीय है कि सोने का आयात देश के चालू खाते के घाटे (कैड) को प्रभावित करता है. वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में पीली धातु का आयात 45.2 अरब डॉलर रहा था.

अगस्त, 2022 से सोने का आयात लगातार नकारात्मक बना हुआ है. हालांकि, बीते वित्त वर्ष के पहले 11 माह में चांदी का आयात 66 प्रतिशत बढ़कर 5.3 अरब डॉलर हो गया.

Gold का व्यापार घाटे को कम करने में मदद नहीं मिली

सोने के आयात में भारी गिरावट के बावजूद देश के व्यापार घाटे को कम करने में मदद नहीं मिली है. आयात और निर्यात का अंतर व्यापार घाटा कहलाता है. अप्रैल-फरवरी, 2022-23 में व्यापार घाटा 247.52 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान है.

Also read this news:HDFC BANK के इस डेबिट कार्ड पर हर साल मिलेगा ₹4800 का फायदा, ऑनलाइन खर्च पर 2.5% कैशबैक

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 172.53 अरब डॉलर था. उद्योग के विशेषज्ञों के अनुसार, सोने पर ऊंचे आयात शुल्क और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं की वजह से इसके आयात में गिरावट आयी है.

रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कोलिन शाह ने कहा कि भारत ने अप्रैल-जनवरी, 2023 के दौरान लगभग 600 टन सोने का आयात किया है.

ऊंचे आयात शुल्क की वजह से इसमें गिरावट आयी है. सरकार को घरेलू उद्योग की मदद करने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए शुल्क के हिस्से पर विचार करना चाहिए.

मात्रा के लिहाज से देखा जाए तो देश सालाना 800-900 टन सोने का आयात करता है. पिछले वित्त वर्ष के 11 माह के दौरान रत्न एवं आभूषण निर्यात 0.3 प्रतिशत घटकर 35.2 अरब डॉलर रह गया.

कैड पर काबू के लिए सरकार ने पिछले साल सोने पर आयात शुल्क 10.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया था.