गुरुग्राम मे 90 साल के बुजुर्ग पुजारी की हत्या, धड़ से अलग कर दिया सिर
Haryana Crime News. साइबर सिटी गुरुग्राम में एक पुजारी का मर्डर हो गया है। किसी शख्स ने तेजधार हथियार से हमला कर उनकी गर्दन ही धड़ से अलग कर दी। हमलावर कौन थे और मर्डर क्यों किया, अभी यह पता नहीं चल पाया है। क्राइम ब्रांच और सेक्टर-65 थाना क्षेत्र पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये खबर भी पढ़ें-Hisar. में हत्या करके शव फेंका, रात को बाईक लेकर निकला था, जानकार ने दी सूचना
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके में पड़ने वाले गांव कादरपुर में प्राचीन मोहनराम मंदिर है। इस मंदिर में 90 वर्षीय गोविंद दास बतौर पुजारी पिछले 40 साल से रहते थे। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी, जिसके चलते वह बेड रेस्ट पर थे। रोजाना की तरह बीती रात भी वह अपने कमरे में सोए थे।
गांव कादरपुर के अजय कुमार दायमा बुधवार की सुबह पुजारी को चाय देने के लिए मंदिर आए थे। अजय ने पुजारी को आवाज लगाई, लेकिन वह नहीं उठे। अजय ने कंबल को उठाया तो उनकी गर्दन कटी हुई थी। अजय कुमार की मानें तो वह मंदिर तो रोजाना आते थे, लेकिन चाय पहली बार देने आए थे।
चूंकि पिछले 2 महीने से बाबा के पास एक सेवादार रहता था, लेकिन सोमवार को ही वह अपने गांव गया था, जिसकी वजह से ही वह चाय देने पहुंचे। मर्डर की सूचना मिलते ही सेक्टर-65 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद डीसीपी, एसीपी के अलावा फोरेसिंक टीम के अलावा डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया।
ये खबर पढ़ें -Lucknow: लखनऊ मे एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, ज्वेलर्स लूट मे था वांछित
हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि हत्या की वजह क्या रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला लूट के इरादे से की गई हत्या का भी हो सकता है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सबकुछ क्लीयर हो पाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि पुजारी गोविंद दास की मंदिर निर्माण में अहम भूमिका रही थी।