Mathura: बाँके बिहारी मंदिर मे आपस मे भिड़े सेवायत, जमकर हुई मारपीट, देखिये तस्वीरें

Banke Bihari Temple Fighting:मथुरा वृंदावन का ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) जंग का अखाड़ा बन गया. मंदिर के अंदर दो सेवायतों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट से मंदिर में अफरा तफरी मच गई.
 

UP. मथुरा वृंदावन (Mathura Vrindavan) का ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) जंग का अखाड़ा बन गया. मंदिर के अंदर दो सेवायतों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट से मंदिर में अफरा तफरी मच गई. इस दौरान दर्शन करने आए भक्त भी हैरान रह गए. बीच-बचाव का भी प्रयास किया गया, लेकिन फायदा नहीं निकला. किसी की परवाह किए बिना सेवायतों के बीच ये झगड़ा जारी रहा. एक दूसरे का गला दबाते और जमकर थप्पड़ों की बौछार जारी रही. इस विवाद को लेकर मंदिर में आए भक्त परेशान दिखे. वहीं इस  झगड़े और मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोगों ने झगड़ा करने वाले सेवायत गोस्वामियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वीडियो पिछले दिनों का बताया गया है. इधर इस मामले में न तो मंदिर प्रशासन कुछ बोल रहा है और न हीं पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है. सभी इस मामले पर पर्दा डालने के प्रयासों में जुट गए हैं.

बताया गया है कि मंदिर में भारी भीड़ थी उस समय चढ़ावे को लेकर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में सेवायत गोस्वामियों के बीच झगड़ा हो गया. देखते-देखते झगड़ा गाली गलौज और मारपीट में तक पहुंच गया.

एक गोस्वामी के हाथ में डंडा था, जबकि दूसरा खाली हाथ लड़ता रहौ. झगड़ा होते ही मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई. कई श्रद्धालुओं ने उनके झगड़े को शांत कराने का प्रयास करने लगे. लेकिन दोनों सेवायत एक दूसरे को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट पर अमादा थे. इसी दौरान किसी ने उनके झगड़े की वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

 

वायरल (Viral) हो रहा झगड़े का वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. दोनों पक्षों को पुलिस कोतवाली ले गई, लेकिन दोनों पक्षों में आपस में समझौता होने के कारण मामला शांत कर दिया गया है.

CM Yogi के मंत्री संजय निषाद के खिलाफ हुआ गैर जमानती वारंट जारी, कोर्ट ने गिरफ्तारी का आदेश दिया

मंदिर प्रबंधन द्वारा सेवायत गोस्वामियों के बीच हुए झगड़े की जानकारी मंदिर प्रशासक को दे दी है. आए दिन मंदिर सेवायतों में चढ़ावे को लेकर हो रहे झगड़े पर कड़ी कार्रवाई ना होना किसी दिन बड़ी घटना का कारण भी बन सकता है.