Jind. नशा तस्करी के आरोप मे पकड़े गए युवक की पीजीआई मे हुई मौत, परिजनों ने लगाया ये गंभीर आरोप

Haryanaupdate News. नशा तस्करी में पकड़े गए युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया
 

जुलाना थाना प्रभारी समरजीत सिंह के अनुसार आरोपी को 15 अप्रैल को जेल भेज दिया गया था. इसके बाद की जानकारी उन्हें नहीं है. दूसरी ओर जेल अधीक्षक संजीव कुमार के अनुसार, पप्पी को 15 अप्रैल को जेल लाया गया था. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई.

 

नशा तस्करी में पकड़े गए युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. जुलाना निवासी 28 वर्षीय युवक पप्पी की इलाज के दौरान रोहतक पीजीआई में मौत हो गई. युवक को पांच दिन पहले नशा तस्करी के आरोप में सीआईए द्वारा पकड़ा गया था और फिलहाल वह जेल में था. पप्पी की मौत पर परिजनों ने पुलिस प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पीजीआई रोहतक में हंगामा किया. वहीं जुलाना थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी को 15 अप्रैल को जेल में भेज दिया गया था और इससे पुलिस का कोई लेना-देना नहीं है.

अन्य ताजा खबर- Rohtak के प्राईमरी स्कूल मे गोबर के उपलों का ढेर, AAP MLA नरेश बाल्याण ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, देखिये



पप्पी के परिजनों ने बताया कि पप्पी को पुलिस ने 13 अप्रैल को 580 ग्राम गांजे के साथ काबू किया था. इस बारे में जुलाना थाना में केस दर्ज किया गया. आरोप है कि पुलिस द्वारा पप्पी की पिटाई की गई, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और रोहतक पीजीआई में उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि आरोपी पुलिसर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.



वहीं जुलाना थाना प्रभारी समरजीत सिंह के अनुसार आरोपी को 15 अप्रैल को जेल भेज दिया गया था. इसके बाद की जानकारी उन्हें नहीं है. दूसरी ओर जेल अधीक्षक संजीव कुमार के अनुसार, पप्पी को 15 अप्रैल को जेल लाया गया था. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. इस पर जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां इलाज के दौरान तबीयत में सुधार न होने पर पीजीआई रोहतक भेजा गया. जेल अधीक्षक के अनुसार आरोपी नशे का आदी था और इसके चलते ही मौत हुई है.