Panipat Murder: दोस्त बना दुश्मन, मामूली हाथापाई के चलते कत्ल

मृतक के परिजनों को भी सूचित किया गया. सूचना मिलते ही परिजन दुकान पर मौके पर पहुंचे. बेटे का शव देख उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
 

Haryana Update, Crime Desk: हरियाणा के पानीपत(Panipat) शहर के कुलदीप नगर में 24 साल के युवक की हत्या कर दी गई है.
2 माह पहले हुई मामूली हाथापाई का कलयुगी दोस्त ने कत्ल करके बदला लिया. साथ में सो रहे दोस्त की बेरहमी से हत्या करने के बाद आरोपी छत से कूदकर भाग गया. अन्य दोस्तों ने वारदात देखते ही साथ वाले दुकान मालिक को सूचना दी.

मृतक के परिजनों को भी सूचित किया गया. सूचना मिलते ही परिजन दुकान पर मौके पर पहुंचे


बेटे का शव देख उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वारदात स्थल से जरूरी सबूत जुटाकर शव को पानीपत सिविल अस्पताल भिजवाया. पंचनामा भरवा कर शवगृह में शव रखवा दिया गया.

दोस्तों के साथ चिकन(chicken) खाने गया था(went to eat chicken with friends)
कुलदीप कश्यप(Kuldeep Kashyap) ने जानकारी में बताया कि वह गढ़ी सिंकदरपुर छावनी का रहने वाला है. उसके भतीजे विनेश कश्यप (24) निवासी गढ़ी सिंकदरपुर छावनी की कुलदीप नगर में चिकन की दुकान है. गुरुवार को वह अपने दोस्तों के साथ चिकन खाने गया था. वहां पर विनेश के दोस्त राम, लक्ष्मण, चुटिया, रोहित कालिया और जितेंद्र उर्फ घोड़ा भी आ गए.

शराब पीते-पीते देर हो गई थी, तो दुकान में सो गए(It was late while drinking alcohol, so slept in the shop)
उन्होंने विनेश(Vinesh) को शराब पार्टी करने की बात कही. विनेश ने चिकन बनाया. सभी दिन में ही शराब पीने लगे. कुछ देर बाद कुलदीप अपने दोस्तों के साथ वहां से चला गया था.
विनेश और उसके दोस्त शराब पीते रहे. शराब पीने के दौरान उन्हें देरी हो गई थी. इसी वजह वे दुकान में ही सो गए थे. देर रात करीब ढाई बजे राम, लक्ष्मण, चुटिया पुलिस के साथ विनेश के घर आए.

2 दोस्त फरार, करीब डेढ़ बजे की वारदात(2 friends absconding, the incident happened around one and a half o'clock)
कुलदीप ने बताया कि जितेंद्र उर्फ घोड़ा (करीब 19) साल ने विनेश के सिर पर चोट मार दी है. यह सुनते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि विनेश का सिर फटा हुआ था.

दुकान में काफी खून बह रहा था और विनेश की मौत हो चुकी थी गुरुवार को दिनभर की शराब पार्टी में किसी की भी कोई कहासुनी नहीं हुई थी. ज्यादा शराब पीने की वजह वे दुकान में ही सो गए थे.

लोहे की राड़ से हमला, कान भी काटा(Attack with iron rod, ear also cut)

रात करीब डेढ बजे जितेंद्र उर्फ घोड़ा जागा और दुकान में रखी लोहे की रॉड(iron rod) उठाई और विनेश(Vinesh ) के सिर पर हमला कर दिया. उसने पहले सिर पर हमला किया.
इसके बाद निजी अंग पर वार किए और उसका मुंह बांध दिया. शुरुआती दो-तीन हमले में ही विनेश चित हो गया था.
इसके बाद भी जितेंद्र उसकी टांगों पर हमला करता रहा. उसका कान भी काट दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दुकान की छत कूदकर वहां से फरार हो गया. उसके साथ रोहित कालिया भी भाग गया.

"भाई-बहनों में बड़ा था विनेश"(Vinesh was the eldest among siblings)

Vinesh 4 साल के बेटे अमृत का पिता था. उसकी पत्नी इशीका है, जिससे कोर्ट में तलाक केस चल रहा था. वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. 
उसकी छोटी बहन आरजू (22) शादीशुदा है. सबसे छोटा भाई विकास (16) पढ़ाई करता है. पिता नरेश कश्यप का करीब 4 साल पहले देहांत हो चुका है. मां सुनीता गृहिणी है.