सोनाली फोगाट मर्डर केस: गोवा पुलिस की लापरवाही, नहीं खंगाला फोन

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हत्याकांड को लेकर जांच में फिर से जुटी सीबीआई
 

Sonali Phogat Murder Case:  सोनाली फोगाट के फ़ोन के पासवर्ड के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं थी :

जांच में जुटी सीबीआई (CBI) के हाथ कुछ अहम जानकारी लगी है, गोवा पुलिस (Goa Police) की बड़ी लापरवाही सामने आई है.

 

गोवा पुलिस ने अब तक आईफोन नहीं खंगाला था(Goa Police had not searched the iPhone yet)

 

सूत्रों के मुताबिक, सोनाली फोगाट हत्यकांड में गोवा पुलिस (Goa Police) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सोनाली की मौत के इतने दिन बाद तक गोवा पुलिस ने उनका आईफोन अब तक नहीं खंगाला था. 

 

 

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हत्याकांड (Sonali Phogat Murder Case) को लेकर सीबीआई ने गोवा पुलिस से सोनाली के फ़ोन के पासवर्ड के बारे में पूछा तो, गोवा पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं थी. 

 

क्या है मामला?( whats the matter)

 

इसके बाद सीबीआई ने सोनाली के परिवार से उनके मोबाइल फोन का पासवर्ड पूछा. परिवार ने सीबीआई को सोनाली के फोन का पासवर्ड दिया. 

सोनाली फोगाट हत्याकांड में उनका मोबाइल फोन कत्ल से जुड़े कई अहम राज खोल सकता है. सीबीआई की टीम अब सोनाली के मोबाइल फोन के जरिए कत्ल के राज खोजने में लग गई है. 

एक अहम सवाल ये भी है कि सोनाली की मौत के इतने दिनों बाद तक आखिर गोवा पुलिस ने क्यों उनके मोबाइल को खंगालने की कोशिश नहीं की

 

कत्ल के राज मोबाइल फोन से खुल सकते हैं (Murder secrets can be revealed with mobile phones)

 

आखिर गोवा पुलिस इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकती है, सीबीआई टीम हैरानी में है

 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में मौत हो गई थी.

इसके बाद से ही सोनाली की बेटी और उनके परिजन सीबीआई जांच की मांग उठा रहे थे. जिसके बाद सीबीआई को सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच सौंपी गई.

  also read this news :Poverty: किशोरी के साथ 6 बदमाशों ने 1 घंटे तक किया सामूहिक दुष्कर्म,अष्टभुजा माता मंदिर गई थी युवती
 

पूछताछ कर सकती है सीबीआई (CBI may inquire)

सीबीआई टीम इस मामले से जुड़ी लगभग हर जगह पर जाकर जांच पड़ताल कर चुकी है. सीबीआई किसी भी समय सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर से पूछताछ कर सकती है. 


लियोनी रिसोर्ट में सोनाली और उनके पीए सुधीर सांगवान के कमरों से उनका सामान और दूसरे सबूत भी अपने कब्जे में ले लिए हैं.