Bhiwani: अनजान युवको ने देर रात एक बहस के दौरान की हत्या
भिवानी के हनुमान ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे दोस्तों ने ही युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस संबंध में चार नामजद सहित दो-तीन अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए शव को नागरिक अस्पताल में लाया गया है।
हनुमान ढाणी निवासी रतन लाल ने बताया कि जवाहर चौक पर उसकी तांबे के तार बनाने की दुकान है। उसका इकलौता बेटा 26 वर्षीय राहुल उसके साथ दुकान पर ही काम करता था। शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे उसके घर पर पांच-युवक आए।
Also Read This: Crime News: जानिए क्यो, मां-पिता ने ही 8 लाख रूपये की सुपारी देकर खुद करवा दी बेटे की हत्या
आरोपी युवकों ने घर के बाहर आकर गाली-गलौज कर राहुल को बाहर बुलाया। जब राहुल बाहर आया तो उसके पेट में चाकू से लगातार वार कर दिए, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
जैन चौक पुलिस चौकी से जांच अधिकारी एसआई सतीश ने बताया कि मृतक युवक के पिता रतनलाल की शिकायत पर चार नामजद सहित दो-तीन अन्य युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। इस संबंध में जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।