15 October 2022 Weather Report : न्‍यूनतम पारा 21 डिग्री के साथ ही ठंड का असर शुरू

शनिवार की सुबह आसमान साफ रहा वहीं सुबह ठंडी हवाओं का जोर रहने से लोगों को मौसम का रुख अब ठंडक की ओर होने का अहसास होने लगा है.
 

Weather Forecast for Varanasi City for 15 October 2022 : न्‍यूनतम पारा अब 21 डिग्री तक जा पहुंचा है. वाराणसी शहर का तापमान लगातार गिरावट की ओर है.  मौसमी बदलाव का यही रुख रहा तो माह के अंत तक न्‍यूनतम पारा बीस डिग्री के नीचे आ सकता है. इसके साथ ही पूर्वांचल में ठंडक का असर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग की ओर से अब इस सप्‍ताह बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. अब दूसरे पखवारे से तापमान में कमी का दौर शुरू होने के साथ ही वातावरण में अब ठंडक का असर घुलने लगा है. 


"पछुआ हवाओं का जोर हो जाएगा शुरू"

माना जा रहा है कि अब जल्‍द ही पछुआ हवाओं का जोर शुरू हो जाएगा और इसी के साथ वातावरण में नमी की कमी के साथ ही पछुआ हवाओं का जोर शुरू होने के बाद मौसम का रुख ठंडक की ओर हो जाएगा.

Weather Update today: क्या फिर से शुरू होंगी बारिशें? इन राज्यों में येल्लो अलर्ट जारी

शनिवार की सुबह आसमान साफ रहा वहीं सुबह ठंडी हवाओं का जोर रहने से लोगों को मौसम का रुख अब ठंडक की ओर होने का अहसास होने लगा है.
इसी के साथ कोहरे का दौर भी स्‍थाई हो जाएगा. वातावरण में अभी पछुआ हवाओं का जोर न होने से ओस में भी कमी है लेकिन मामूली असर शुरू हो चुका है 

"तापमान में भी कमी का दौर"
 

आर्द्रता अधिकतम 82 फीसद और न्‍यूनतम 69 फीसद दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों के अनुसार पूर्वांचल सहित उत्‍तर प्रदेश में बादलों की सक्रियता नहीं है. आसमान साफ होने के बीच तापमान में भी कमी का दौर इन दिनों चल रहा है.
वाराणसी में बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो सामान्‍य से एक डिग्री अधिक रहा। न्‍यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य रहा. 
दरअसल साफ आसमान ओस को दावत दे रहा है, जिसकी वजह से तापमान में भी कमी का दौर चल रहा है.