दो युवकों के साथ मिलकर ऐसा गंदा काम करती थी महिला, जानकर उड़ जाएंगे होश 

A woman used to do such dirty work with two youths, knowing that her senses will fly away
 

Haryana Update. Busted Fake Note Gang बरेली जिले में पुलिस ने दिल्ली जा रही एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 3,59,500 रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किये हैं।

 

ALso Read This News- टीचर ने दो बेटियों की हत्या के बाद खुद को लगाई फांसी, सुसाइड नोट में बताई वजह

 

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Busted Fake Note Gang बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने शुक्रवार सुबह बताया, ''जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाने की पुलिस ने बृहस्‍पतिवार को जांच के दौरान पीलीभीत जिले के दयूरिया कला क्षेत्र की शीवा और शोएब तथा अलीगंज (बरेली) के ढकिया गांव के पुष्पेंद्र सिंह को रोका।

तीनों बाइक से बरेली से दिल्ली की ओर जा रहे थे। पुलिस की तलाशी में उनके पास बैग में रखे 500 -500 रुपये के 719 नोट (3,59,500 रुपये) मिले, जो जांच में जाली पाये गये।''

Also Read This News- शादी के 25 साल बाद पत्नी की मौत, पति ने शव के साथ जो किया उसे देख पुलिस भी हैरान

अग्रवाल ने कहा कि पूछताछ में पुष्पेंद्र ने बताया कि वह पांच साल से जाली नोटों का काम कर रहा है और धर्मेंद्र उसे नेपाल से जाली नोट लाकर मुहैया कराता है।

उन्‍होंने बताया कि लंबी पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ थाना फतेहगंज पश्चिमी में बृहस्पतिवार देर रात संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और इस पूरे गिरोह की छानबीन की जा रही है।