Atal Bihari Vajpayee के कुछ अनसुने किस्से, जवाहरलाल नेहरू भी उनके फैन थे

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) एक राजनेता होने के साथ साथ एक कवि और लेखक भी थे। आज 16 August 2022 को उनकी पुण्यतिथि (Punyatithi) के मौके पर आइए जानते है उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से (Untold Story of Atal Bihari Vajpayee)
 

Atal Bihari Vajpayee Untold Story:

अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने कभी शादी नहीं की ये बात सभी को पता है, लेकिन ये किसी को नहीं पता कि जब अटल के परिवारवाले उनकी शादी की बात कर रहे थे तो दोस्त के घर जाकर छिप गए थे।

हिंदी का मान बढ़ाया अटल बिहारी वाजपेयी की मात्रभाषा हिंदी थी और उन्हें दुनिया के सामने इसे बोलने में जरा भी झिझक नहीं थी। 1977 में वह विदेशमंत्री के तौर पर संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने पहुंचे हिंदी में भाषण दिया था। उनके भाषण के बाद यूएन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

अटल बिहारी वाजपेयी किसी खास विचारधारा के पहरेदार के रूप में स्थापित नहीं होना चाहते थे। अलगाववादियों से बातचीत के फैसले पर सवाल उठा कि क्या बातचीत संविधान के दायरे में होगी? तो उनका जवाब था, इंसानियत के दायरे में होगी।

अटल बिजारी वाजपेयी ने कानपुर के डीएवी कॉलेज से अपने पिता के साथ लॉ की पढ़ाई की थी। लॉ छात्र के रूप में पिता-पुत्र एक साथ एक सत्र के दौरान एक ही हॉस्टल के एक कमरे में रहे। 1950 के शुरुआती साल में RSS की मैगजीन निकालते थे, जिसकी वजह से उन्हें लॉ स्कूल से निकाल दिया गया था।

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) भी एक बार अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) से कहा था कि वो एक दिन देश के प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने भी राज्यसभा में एक भाषण के दौरान वाजपेयी को भारतीय राजनीति का भीष्म पितामह करार दिया था।

उनका एक और नाम बापजी था अटल बिहारी वाजपेयी को उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार बापजी कहते हैं। उनकी गोद ली हुई एक बेटी है, जिसका नाम नमिता है। उन्हें भारतीय संगीत और नृत्य में काफी दिलचस्पी है।अटल बिहारी वाजपेयी किसी खास विचारधारा के पहरेदार के रूप में स्थापित नहीं होना चाहते थे। अलगाववादियों से बातचीत के फैसले पर सवाल उठा कि क्या बातचीत संविधान के दायरे में होगी? तो उनका जवाब था, इंसानियत के दायरे में है।

"Keyword"
"atal bihari vajpayee vishwavidyalaya"
"atal bihari vajpayee wikipedia"
"atal bihari vajpayee birth place"
"atal bihari vajpayee hindi"
"atal bihari vajpayee college"
"atal bihari vajpayee age"
"atal bihari vajpayee photo"
"atal bihari vajpayee poems"

"atal bihari vajpayee untold story"

"atal bihari vajpayee quotes"

"atal bihari vajpayee thoughts"