Baba Vanga Predictions 2022: बाबा वैंगा की भविष्यवाणियां निकलीं सच इंडिया के लिए कही थी यह बातें

Baba Vanga Predictions : (baba vanga)  यह नाम तो आपने सुना ही होगा। उनकी दो भविष्यवाणियां साल 2022 में सही साबित हुई हैं। पहली ऑस्ट्रेलिया से जुड़ी हुई, जबकि दूसरी- बड़े शहरों के सूखाग्रस्त होने की।
 

Haryana Update: उन्होंने आशंका जताई थी कि (Australia) ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ आ सकती है। (The Sun) 'दि सन' की रिपोर्ट में बताया गया कि इसी साल ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर मूसलाधार बारिश हुई थी। पानी गिरने के बाद वहां (flash flood) फ्लैश फ्लड की नौबत देखने को मिली थी।

 

 

 

वैंगा ने इसके अलावा बिना किसी इलाके का जिक्र करते हुए यह भी कहा था कि बड़े शहर सूखे का शिकार हो सकते हैं। मौजूदा समय में यूरोप का हाल देखें तो ग्लेशियर और पानी से घिरा ब्रिटेन, इटली और पुर्तगाल जैसे इलाके सूखे की मार से गुजरे।(Looking at the condition of Europe, areas like Britain, Italy and Portugal, surrounded by glaciers and water, went through drought.) आलम यह है कि वहां पर लोगों को पानी की बचत की सलाह दी गई। ब्रिटेन में कुछ रोज पहले सूखे का ऐलान कर दिया गया।

What was the prediction on India?

वैंगा ने हिंदुस्तान को लेकर कहा था कि वहां (locust attack) टिड्डियों का अटैक हो सकता है। दरअसल, उनकी आशंका थी कि तापमान में गिरावट के चलते टिड्डियों का प्रकोप बढ़ेगा। वे फसलों को नुकसान पहुंचाएंगे और अकाल तक की स्थिति पनप सकती है। हालांकि, यह सिर्फ भविष्यवाणी है और हमारा मकसद इसके जरिए अंधविश्वास फैलाना नहीं है। यह सच होगी या नहीं? इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

related news

This was said about the new virus

वैसे, ( Baba Vaga) बाबा वैंगा की पूर्व में की गई कुछ भविष्यवाणियां गलत भी साबित हुई हैं। उन्होंने जैसा कहा था, वैसा देखने को नहीं मिला। उन्होंने इसके अलावा (Siberia) साइबेरिया में खतरनाक वायरस के आने को लेकर भविष्यवाणी की थी। कहा था कि लोग इसका शिकार होंगे और मौत के मुंह में जाएंगे।

'Nostradamus of the Balkans'

नॉर्थ मैसेडोनिया में तीन अक्टूबर 1911 को जन्मीं वैंगेलिया पंदेवा गश्त्रोवा (Vangeliya Pandeva Gushterova) को दुनिया (baba vanga)बाबा वैंगा के नाम से भी जानती है। वह बुल्गारिया की एक रहस्यवादी और औषधिविद थीं। उन्हें बाल्कन्स की नास्त्रेदमस कहा जाता था। कहा जाता है कि उन्हें भविष्य देखने की शक्ति मिली थी।

related news

The storm came and took away the light of the eyes!

बचपन से ही नेत्रहीन थीं। कहा जाता है कि वह जब 12 साल की थीं, तब एक भीषण तूफान (freak tornado) के दौरान रहस्यमयी तरीके से उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। उन्होंने अपना अधिकांश जीवन (Kozhuh Mountains of Bulgaria) बुल्गारिया के कोझुह पहाड़ों में रूपाइट क्षेत्र में बिताया था। 11 अगस्त, 1996 को बुल्गारिया के सोफिया में उनका निधन हो गया था।