Big- Bull Rakesh Jhunjhunwala: जीत गए आखिरी 'बाजी' भी इस शेयर ने 2 दिन में दिया 45% रिटर्न

Big- Bull Rakesh Jhunjhunwala: This stock also won the last 'baazi', gave 45% return in 2 days

 

Haryana Update: Rakesh Jhunjhunwala s last stock bet : खबरों पर यकीन करें तो ऐसा लगता है कि राकेश झुनझुनवाला को अपने जीवन के आखिरी दांव में सफलता ही हाथ लगी। देश के दिग्गज निवेशकों में शुमार रहे झुनझुनवाला की कंपनी रेयर इनवेस्टमेंट (RARE Investment) के सिंगर इंडिया (Singer India) में शेयर खरीदने की खबर सामने आने के बाद से इसमें दमदार रैली देखने को मिली है।
 

 

 

 

 

दो दिन में यह शेयर अपने इनवेस्टर्स को लगभग 45 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। 18 फीसदी से ज्यादा चढ़ा शेयर बुधवार, 17 अगस्त, 2022 को ( singer India Share BSE)  सिंगर इंडिया का शेयर बीएसई पर लगभग 18 फीसदी की तेजी के साथ 81।80 रुपये पर खुला, जो इंट्राडे में उसका हाई था। सुबह 9।40 बजे शेयर लगभग 14 फीसदी मजबूत होकर 79 रुपये के आसपास बना हुआ है। एक दिन पहले मंगलवार को शेयर में 20 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट लग गया था।

related news


 


 

Multibagger Stocks:

एक लाख रुपए 21 साल में बन गए 1।40 करोड़, जानिए किस शेयर ने किया ये कमाल रेयर इनवेस्टमेंट्स ने खरीदी हिस्सेदारी (BSE website) बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Rakesh Jhunjhunwala की इनवेस्टमेंट फर्म RARE Investments ने Singer India में हिस्सेदारी खरीदी है। संभवतः इसी वजह से शेयर में मंगलवार को खरीदारी देखने को मिली। रेयर इनवेस्टमेंट ने सिंगर इंडिया के 42,50,000 शेयर खरीदे, जो कंपनी की कुल पेड अप कैपिटल के 10 फीसदी से ज्यादा है।

RARE Investments

कंपनी के ये शेयर बल्क डील के जरिये खरीदे थे। HAL के शेयर 1 साल में 110% भागे, अभी भी इस पर एनालिस्ट का नजरिया है बुलिश, जानिए क्या है वजह जानिए किस कीमत पर खरीदे शेयर बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध बल्क डील से जुड़ी जानकारी के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की कंपनी ने 53.50 रुपये की दर से सिंगर इंडिया के 42.50 लाख शेयर खरीदे हैं। इस लिहाज से उनकी कंपनी को बुधवार इंट्राडे हाई की तुलना में अभी तक 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल चुका है।

related news