Ratan-Cyrus Connection:  Ratan Tata के भाई के साथ हुई है सायरस की बहन की शादी

Cyrus Mistry Life Facts: टाटा संस के सबसे युवा चेयरमैन रहे साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) अब इस दुनिया में नही रहे। रविवार को हुए एक सड़क हादसे में उनका निधन हो गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे केवल टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन ही नही थे बल्कि रत्न टाटा से उनके पारिवारिक संबंध भी थे.
 

Ratan Tata -Cyrus Mistry Connection: टाटा समूह की प्रतिनिधि कंपनी टाटा संस के वह छठे और सबसे युवा चेयरमैन रहे. जब वर्ष 2012 में वह चेयरमैन बने, तो उनकी उम्र केवल 44 साल थी. टाटा परिवार के बाहर के वह सिर्फ दूसरे व्यक्ति थे, जो टाटा संस के चेयरमैन बने.

 

Related News...

 

मिस्त्री ने टाटा संस के बोर्ड में अपने पिता पलोनजी शापूरजी की जगह ली थी, जिनके पास इस कंपनी में 18.5 प्रतिशत की सर्वाधिक एकल हिस्सेदारी थी. वह टाटा पावर और टाटा एलेक्सी के बोर्ड में भी निदेशक के पद पर रहे.

 

टाटा संस के चेयरमैन के तौर पर मिस्त्री ने लाभपरकता और टिकाऊपन पर जोर दिया. उन्होंने गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों से छुटकारा पाने के लिए कई कदम उठाये, जिनमें कुछ विदेशी इकाइयों की बिक्री एवं बंदी भी शामिल है.

 

 

टाटा संस का चेयरमैन बनने के पहले वह अपने परिवार के शापूरजी पलोनजी समूह के प्रबंध निदेशक थे. उन्होंने 1991 में निर्माण कंपनी शापूरजी पलोनजी एंड कंपनी के निदेशक के तौर पर पारिवारिक व्यवसाय में कदम रखा था.

 

मिस्त्री की अगुआई में शापूरजी पलोनजी का निर्माण कारोबार दो करोड़ डॉलर से बढ़कर 1.5 अरब डॉलर हो गया था. मुंबई में चार जुलाई, 1968 को जन्मे साइरस मिस्त्री एक आयरिश नागरिक थे. उनकी मां आयरलैंड की रहने वाली थीं.

 

मृदुभाषी होने के साथ स्पष्टवादी मिस्त्री को गोल्फ खेलना और किताबें पढ़ना पसंद था. मिस्त्री की बहन अलू की शादी नोएल टाटा से हुई है, जो रतन टाटा के सौतेले भाई हैं.

 

PM Modi ने भी ट्विट कर जताया शोक -
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि उनके निधन से उद्योग जगत को बड़ा नुकसान पहुंचा है. चर्चा में आये बगैर चुपचाप रहकर काम करना पसंद करने वाले उद्योगपति साइरस मिस्त्री अपेक्षाकृत कम उम्र में ही कॉरपोरेट जगत की ऊंचाइयों पर पहुंच गए थे. वह मृदुभाषी होने के साथ स्पष्टवादी भी थे. रविवार को महाराष्ट्र के पालघर में हुए सड़क हादसे में उनका असामयिक निधन हो गया. 

Related News...