Gyanvaapi: ज्ञानवापी में शिवलिंग पूजा की अनुमति पर आज होगी सुनवाई, मुस्लिमों पर केस दर्ज करने की मांग

Hisar Desk. Gyanvaapi: Hearing on permission to worship Shivling in Gyanvapi today, demand to file a case against Muslims

 

Haryana Update. वाराणसी जिला जज की अदालत में दाखिल श्री आदि विश्वेश्वर की पूजा-पाठ, राग-भोग की अनुमति के प्रार्थना पत्र पर सोमवार को सुनवाई होगी. ज्ञानवापी में पूजा की अनुमति को लेकर अनशन कर रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने ये अनुमति मांगी है. 

 

 

Also Read This News-UK Board Result 2022 : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज, यहां देखें परिणाम से जुड़ा हर अपडेट

अधिवक्ता रमेश उपाध्याय की ओर से दायर वाद में जिला जज की अदालत में अवकाश के चलते वेकेशन जज से सुनवाई की मांग की गई है. वादी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मांग की है कि श्री आदिविश्वेश्वर के राग भोग पूजन अर्चन को प्रतिवादियों द्वारा रोक दिया गया है. परिणामस्वरूप भगवान श्री आदि विश्वेश्वर का राग-भोग पूजन-अर्चन नहीं हो पा रहा है. इस मामले में जिला जज की अदालत में छह जून की तारीख तय है.

भावनाएं आहत करने का आरोप

ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिलने की जानकारी के बाद वजू करने से हिंदू धर्मावलंबियों की धार्मिक भावना आहत करने पर अंजुमन इंतजामिया मस्जिद  कमेटी के संयुक्त सचिव सहित अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग पर भी सुनवाई होगी.

एक हजार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग

विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सर्वोत्तमा नागेश वर्मा की अदालत में मामले की पोषणीयता (सुनने योग्य है या नहीं) पर सुनवाई होगी. वादी राजा आनंद ज्योति सिंह की ओर से अधिवक्ता सिद्धार्थ श्रीवास्तव व ज्ञानप्रकाश सिंह ने वाद दायर कर सीआरपीसी 156-3 के तहत अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन, प्रबंध समिति समेत एक हजार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.

Also Read This News-Sidhu Moosewala Murder Case: फतेहाबाद से तीसरी गिरफ्तारी, मुस्सावाली गांव में 16-17 मई को ठहरे थे 2 संदिग्ध

इसमें आरोप लगाया गया है कि ज्ञानवापी में शिवलिंग होने की जानकारी के बाद हाथ पैर धोना, थूकना और वजू करने से हिंदू धर्मावलंबियों की धार्मिक भावना आहत हुई हैं. वादी पक्ष ने अदालत में बताया कि इस मामले में पुलिस के अधिकारियों से शिकायत की गई, मगर उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.