World War: बेलारूस के राष्ट्रपति ने अमेरिका को दी एटमी धमाके की धमकी, NATO देशों में आएगी तबाही!

Latest news: चीन को अमेरिका धमका रहा है। इधर अमेरिका को बेलारूस धमका रहा है। बेलारूस के राष्ट्रपति ने पश्चिम देशों को फिर से एटमी धमकी दी है। यूक्रेन युद्ध के बीच जब पश्चिमी देश लगातार यूक्रेन की मदद कर रहे हैं।
 

Haryana Update: तब अलेक्जेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) ने नाटो देशों को चेताते हुए कहा है कि एक गलती पश्चिमी देशों में तबाही ला सकती है। फिर से बारुदी त्रासदी भरी धमकी है! फिर से विश्व विनाशक चेतावनी है! फिर से तबाही की घंटी बजाई जा रही है! फिर से खुल्लमखुल्ला विध्वंस का ऐलान किया जा रहा है! थोड़ी सी शांति के बाद बारुदी बवंडर की भविष्यवाणी की जा रही है! प्रेसिडेंट पुतिन (President Putin) के सबसे करीबी वैश्विक साथी ने अमेरिका या कहिए कि नाटो देशों पर प्रचंड प्रहार की बात कही है!

 

 

 

 

यूक्रेन युद्ध में जैसी उम्मीद थी वो नहीं हुई! रुस जितनी जल्दी जंग जीतने उतरा था उस इरादे को यूक्रेनी आर्मी (Ukrainian army) ने ध्वस्त कर दिया! रुसी मंत्री भी यूक्रेन में प्रहार की रफ्तार के धीमे होने की बात कह चुके हैं लेकिन अचानक ही पुतिन के करीबी और बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको (Belarus President Alexander Lukashenko) ने नाटो देशों को एटमी धमकी दी है। बेलारूस की सरकारी न्यूज़ एलेंसी (government news agency) के मुताबिक बेलारूस ने सबसे पहले अपने अपने परमाणु प्रहार वाली ताक़त का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बेलारूस के लड़ाकू विमानों को परमाणु हथियार (nuclear weapon) ले जाने के लिए अपग्रेड किया गया है।

पुतिन के दोस्त की धमकी-Putin's friend threatens

पुतिन के दोस्त और यूक्रेन युद्ध में रूस के समर्थक बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा है कि पश्चिम को यह समझना होगा कि अगर वे स्थिति को भड़काना जारी रखते हैं तो कोई हेलिकॉप्टर या विमान उन्हें नहीं बचा पाएगा। पुतिन और मैंने एक बार सेंट पीटर्सबर्ग (St. Petersburg) में कहा था कि हम बेलारूस के सुखोई विमानों (Sukhoi planes) को अन्य चीजों के साथ मॉडिफाई करेंगे ताकि वे परमाणु हथियार ले जा सकें। लुकाशेंको ने साफ-सरल-स्पष्ट शब्दों में कहा कि सबकुछ तैयार है। अगर पश्चिम देशों की तरफ से उकसाया गया तो ऐसी तबाही आएगी जो कल्पनाओं में भी कंपा देगा।

related news

नाटो देशों में आ सकती है तबाही-There may be destruction in NATO countries

उन्होंने अपने परमाणु विमान को एटमी लैस (Atomic equipped nuclear aircraft) करने को लेकर कहा कि सुखोई-24 विमानों का मॉडिफिकेशन (Modification of Sukhoi-24 aircraft) जून में पुतिन के साथ उनकी मीटिंग के बाद किया गया जहां उन्होंने बेलारूस के लड़ाकू विमानों को रूसी कारखानों में परमाणु-सक्षम बनाने और पायलटों को ट्रेनिंग में मदद का प्रस्ताव दिया था। हालांकि लुकाशेंको ने यह नहीं बताया कि कितने लड़ाकू विमानों को परमाणु सक्षम बनाया गया है। यूक्रेन को लगातार पश्चिमी देशों की मदद के बीच राइफलधारी तानाशाह के रूप में कुख्यात लुकाशेंको ने कहा है कि बेलारूस के राष्ट्रपति ने कहा कि अगर उनकी चेतावनी को अनसुना किया गया तो जवाबी कार्रवाई के लिए पश्चिम में लक्ष्यों को चिन्हित किया जा चुका है। सिर्फ एक इशारा पर नाटो देशों में पुश्तों को तबाह करने वाली तबाही आ सकती है।

अलेक्जेंडर लुकाशेंको के बयान पर कई सवाल-Many questions on the statement of Alexander Lukashenko

जब 6 महीने से यूक्रेन में युद्ध जारी है। रूस और नाटो देशों के बीच तल्खी अति पर पहुंच चुकी है। ऐसे में जब लुकाशेंको ऐसे तल्ख और बारूदी बयान दे रहे हैं तो सवाल ये उठ रहे हैं कि अलेक्जेंडर लुकाशेंको का ये बयान कितना गंभीर है? क्या लुकाशेंको के बयान हल्के में लेना गलती होगी? क्या प्रेसिडेंट पुतिन की मर्जी से ये बयान दिया गया है? इस सवालों के बीच ये जान लीजिए कि रूसी राष्ट्रपति के दफ्तर क्रेमलिन की तरफ से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। रूस पूरी तरह से चुप है। लेकिन यूक्रेन युद्ध के बीच रूस और बेलारूस के संबंधों के जरिए लुकाशेंको की चेतावनी को समझिए।

पहले दिन से रूस के साथ खड़ा है बेलारूस-Belarus stands with Russia from day one

यूक्रेन वॉर में बेलारूस पहले दिन से रूस के साथ खड़ा है। रूस और बेलारूस की सेना ने साथ में युद्धाभ्यास किया है। बेलारूस ने अपना सैन्य अड्डा रूस के हवाले कर दिया है। बेलारूस के बेस पर रूस का न्यूक्लियर हथियार (nuclear weapons) तैनात है। बेलारूस के राष्ट्रपति पहले भी एटमी वॉर की धमकी दे चुके हैं। पश्चिमी दुश्मनों से लड़ने के लिए रूस से एटम बम मांग चुके लुकाशेंको ने फिर से विध्वंसक चेताववी देकर वैश्विक शांति को खूंटी पर टांग दिया (Hanging global peace on a peg) है। बेलारूस के तानाशाह की धमकी इसलिए भी डरावनी है क्योंकि रूस के तमाम नेता न्यूक्लियर वॉर की धमकी दे चुके हैं। खुद प्रेसिडेंट पुतिन, उनके रक्षा मंत्री, पूर्व राष्ट्रपति और सुरक्षा परिषद (President Putin, his Defense Minister, former President and Security Council) के उपाध्यक्ष से लेकर क्रेमलिन के अफसर तक पश्चिमी देशों को परमाणु हमले को लेकर धमका चुके हैं। रूस की एटमी आर्मी पहले से ही अलर्ट पर है। ऐसे में लुकाशेंको ने जब खुलेआम वॉर्निंग दी है, तो तनाव का मीटर ऊपर है।

related news

रूस-यूक्रेन युद्ध के 6 महीने पूरे-Russia-Ukraine War completes 6 months

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग को 6 महीने पूरे हो चुके हैं। इस युद्ध में दोनों देशों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। फिर भी इसका अंत नजर नहीं आ रहा है। अनुमान है कि यूक्रेन युद्ध में रूसी सेना के कम से कम 40 हजार सैनिकों की मौत हो चुकी है। हथियारों का बड़ा नुकसान हुआ है। रूस को ये उम्मीद कतई नहीं थी कि युद्ध इतना लंबा खिंचेगा। पिछले कुछ दिनों में प्रहार की रफ्तार भी कम हुई है। ऐसे में अचानक लुकाशेंको का बारूदी वॉर्निंग विश्वयुद्ध की घंटी बजा रही है।

indian ukraine war
ukraine news
russia and ukraine war in hindi
russian ukraine war live in hindi
russia ukraine ka yuddh
russia ukraine news dna
ukraine live baatmya
nuclear weapons by country
nuclear weapons russia
nuclear weapons in india
nuclear weapons ukraine
nuclear weapons uk
nuclear weapons in pakistan
nuclear weapons south africa
nuclear weapons china
nuclear weapons north korea
countries with nuclear weapons
russia nuclear weapons
does ukraine have nuclear weapons
tactical nuclear weapons
who has the most nuclear weapons
how many countries have nuclear weapons
will russia use nuclear weapons
who has nuclear weapons
uk nuclear weapons
putin nuclear weapons
nuclear tactical weapons
nuclear-powered aircraft
nuclear-powered ships
1st nuclear-powered aircraft
nuclear-powered plane/hotel
nuclear-powered aircraft carrier
nuclear-powered aircraft cruise