Shrikant Tyagi: पति पत्नी और वो के चक्कर मे भी फंस चुका है श्रीकांत, त्यागी की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित

Shrikant Tyagi News: नोएडा का गालीबाज श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस की लगातार कोशिशों के बाद भी वह अभी तक हाथ नहीं आया है.
 

Shrikant Tyagi: नोएडा का गालीबाज श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस की लगातार कोशिशों के बाद भी वह अभी तक हाथ नहीं आया है. श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है. इसी बीच श्रीकांत त्यागी को लेकर एक पुराना मामला सामने आया है. त्यागी पति-पत्नी और वो के चक्कर में भी फंस चुका है. जानकारी के मुताबिक, पत्नी की गैर मौजूदगी में त्यागी से महिला मित्र गोमती नगर स्थित फ्लैट पर मिलने पहुंची थी. लेकिन अचानक पत्नी पहुंच गई तो महिला मित्र से मारपीट हो गई थी. इस मामले में फरवरी 2020 में श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने महिला मित्र के खिलाफ गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

Shrikant Tyagi पर 25 हजार का इनाम, शह देने वाले यूपी पुलिस के अफसरों पर भी गिरी गाज, 6 नपे


 

चोरी-छुपे कोर्ट में सरेंडर कर सकता है श्रीकांत 
वहीं, खबर है कि श्रीकांत चोरी छुपे कोर्ट में पेश हो सकता है. ऐसे में सूरजपुर न्यायालय की सुरक्षा बढ़ा दी है. कोर्ट परिसर के अंदर सभी गाड़ियों और लोगों को चेक करके अंदर भेजा जा रहा है. कोर्ट परिसर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात है.  एसीपी सहित तमाम पुलिस फोर्स कोर्ट परिसर के गेट पर चेकिंग कर रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर बनी हुई है. 

Shrikant Tyagi: पुलिस सुरक्षा, बाउंसर और भौकाल, कैसे श्रीकांत बना दबंग, जाने पूरी कहानी


 

आरोपी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर 
श्रीकांत को पकड़ने के लिए पुलिस ने 8 टीमें बनाई हैं. नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा है कि जल्द ही श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उसकी तलाश जारी है. वहीं, श्रीकांत त्यागी के घर पर बुलडोजर चलाया गया. आरोपी के  फ्लैट के पीछे किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला है. ओमैक्स सोसाइटी के बाहर अथॉरिटी के दो बुलडोजर और प्राधिकरण की टीम पहुंची. बता दें कि श्रीकांत त्यागी ने ओमैक्स सोसाइटी में अपने घर के पीछे करीब 200 यार्ड में अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण करवा रखा है. इस मामले में 2019 में सोसाइटी की तरफ से श्रीकांत त्यागी को एक नोटिस भी दिया गया.

Shrikant Tyagi: Gangster Act गैंगस्टर एक्ट में दर्ज होगा केस! ,गिरफ्तारी के लिए बनी 8 टीमें, criminal history

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. उसकी संपत्तियों को भी चिन्हित कर कुर्क किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा पुलिस ने उसकी कई संपत्तियों को चिन्हित भी कर लिया है. बता दें कि पीड़ित महिला और श्रीकांत त्यागी के बीच पार्क में एक पेड़ को लेकर कहासुनी हुई थी. इस दौरान श्रीकांत त्‍यागी ने महिला को अपशब्‍द कहे थे और उसको धक्का भी दिया.  महिला को अपशब्‍द कहने का वीडियो सामने आया जिसके बाद ये मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

Shrikant Tyagi Case: बुलडोजर से ढहाया श्रीकांत त्यागी का अवैध निर्माण,महिलाओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई


"shrikant tyagi twitter"
"shrikant tyagi party"
"shrikant tyagi political party"
"shrikant tyagi wikipedia"
"shrikant tyagi instagram"
"shrikant tyagi facebook"
"shrikant tyagi mla"
"shrikant tyagi biography"

"shrikant tyagi"
"shrikant tyagi bjp"
"shrikant tyagi modinagar"
"shrikant tyagi wife"
"shrikant tyagi mla"
"shrikant tyagi bjp neta"
"meaning of tyagi"
"tyagi population in haryana"