Snowy peaks of Siachen: गर्व से लहराया तिरंगा, जवानों ने पेश किया देशभक्ति का अद्भुत नजारा, Video

Independence Day 2022 : (76th Independence Day) 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा देश देशभक्ति की भावना से सराबोर है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और अरुणाचल प्रदेश से लेकर गुजरात के कच्छ तक देश प्रेम की भावनाएं उमड़ रही हैं।
 

Haryana Update: इस विशेष अवसर पर हर व्यक्ति (National Flag) राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से जुड़कर (freedom fighters) स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अपना आभार प्रकट कर रहा है। देश की सरहद की सुरक्षा करने वाले (Ranbankuros) रणबांकुरों ने 15 अगस्त के मौके पर देशभक्ति की अद्भुत मिसाल पेश की है।

 

 

Siachen Glacier

दुनिया के (Highest battle site Siachen Glacier) सबसे ऊंचे युद्ध स्थल सियाचिन ग्लेशियर से लेकर (Sikkim and Uttarakhand) सिक्किम एवं उत्तराखंड में हजारों की फीट की ऊंचाई पर सैनिकों ने देश का झंडा बुलंद किया है। तिरंगे के साथ जवानों की गगनचुंबी नारों ने भारत की बढ़ती शक्ति एवं पराक्रम को दर्शाया है।(Skyscraper slogans have shown the growing power and might of India.)

related news


 

(border in sikkim) सिक्किम में सीमा की सुरक्षा पर तैनता (ITBP) आईटीबीपी के जवानों ने सोमवार सुबह हाथों में तिरंगा लेकर मार्च किया। 18,800 फीट की ऊंचाई पर जवानों ने 'हरभजन बाबा की जय' के नारे लगाए। अरुणाचल प्रदेश में तैनात आईटीबीपी के जवानों ने तवांग सहित अलग-अलग शिखरों पर तिरंगा लहराया।


 

PM Modi's speech from the ramparts of Red Fort

इस बार का (freedom celebration)आजादी का जश्न खास है। इस साल देश ने अपनी आजादी के 75 साल पूरे किए हैं। (76th Independence Day) 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए (Prime Minister Narendra Modi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 25 साल के लिए देश के विकास की रूपरेखा रखी। अपने संबोधन में उन्होंने देश की ताकत एवं कमजोरियों का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि आगे की तरक्की के लिए देश को पंच-प्रण का पालन करना होगा। साल 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे तो हमें आजादी के दीवानों के सारे सपने पूरे करने का जिम्मा उठाकर चलना होगा।

related news


 

Fight against corruption in decisive phase: PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग पिछली सरकारों में देश को लूटकर भाग गए, उनकी संपत्तियां ज़ब्त करके वापिस लाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें लौटाना पड़े वो स्थिति हम पैदा कर रहे हैं। हम भ्रष्टाचार के खिलाफ एक निर्णायक कालखंड में कदम रख रहे हैं।