Sultan Hasnain Bolkia: बोलकिया का महल 36 साल पहले ये पूरी तरह बनकर तैयार हुआ

LATEST News: दुनियाभर में किसी भी शासक का ये सबसे लंबा चौड़ा और बड़ा आवास है. यहां वो अपने परिवार के साथ रहते हैं. इस कैंपस में सुल्तान के स्टाफ के लिए भी रिहायशी आवास हैं लेकिन जिस महल में सुल्तान रहते हैं, वो इतना विशालकाय और इतने ज्यादा कमरों वाला है कि जानकर हर कोई हैरान रह जाता है.
 

Haryana Update: एक ऐसा शासक जो  1788 कमरों के महल में रहता है, 7000 से ज्यादा कारों का मालिक ये ब्रुनेई के सुल्तान हसनैन है. ये इस विशाल महल का एक अहाता है. इस महल में 300-400 या 500 कमरे नहीं हैं बल्कि 1788 कमरों के आवास में ब्रुनेई का ये सुल्तान रहता है.

 

 

 

 

इसमें एक बैंकट हाल है. जिसको विस्तार देकर 5000 लोगों के लिए फैलाया जा सकता है. इस महल में दुनिया के ऐशो आराम की शायद ही कोई चीज ना हो. इसी महल में एक मस्जिद भी है, जिसमें 1500 लोग नमाज अता कर सकते हैं. इसमें 05 स्विमिंग पूल हैं तो सुल्तान के 200 घोड़ों के एयरकंडीशंड अस्तबल भी. 
 

also this read this news

कारों का बहुत शौक

सुल्तान को कारों का बहुत शौक है. इसका जिक्र हम आगे करेंगे लेकिन इतना जान लीजिए कि 2,152,782 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. केवल रमजान के दौरान ही ये दस दिनों के लिए आम जनता के लिए खुलता है. हालांकि जिस हिस्से में जनता आकर महज का जायजा लेती है वो केवल इसका एक हिस्सा भर है. इसे बनवाने में 1.4 बिलियन डॉलर की लागत आई थी.
 

 

दुनिया का सबसे बड़ा कारों का कलेक्शन

महल में 110 गैराज हैं, जिसमें 11,000 कारें खड़ी हो सकती हैं. फिलहाल तो सुल्तान के कलेक्शन में उनकी 7000 निजी कारें हैं, जो वाहनों का दुनिया का सबसे बड़ा कारों का कलेक्शन है. इसमें दुनिया की हर महंगी से महंगी कार शामिल है.
 

 

रोल्स रॉयस ऐसी भी

वैसे सुल्तान के पास एक रोल्स रॉयस ऐसी भी है, जिस 24 कैरेट गोल्ड की परत चढ़ी हुई है. उनके पास कारों का जो कलेक्शन है. उसकी कीमत करीब 20 बिलियन डॉलर है, इसमें 600 से ज्यादा रोल्स रॉयस, 450 से ज्यादा फेरारी, 570 से ज्यादा मर्सीडीज बेंज, 380 से ज्यादा बेंटले, 200 से ज्यादा बीएमडब्ल्यू, 170 से ज्यादा जगुआर जैसी कारें हैं.

also read this news


 

 प्रेसिडेंशियल कांपलैक्स
वैसे आपको बता दें कि तुर्की के राष्ट्रपति तैइप अर्दोगान जिस कुछ साल पहले तैयार हुए प्रेसिडेंशियल कांपलैक्स में रहते हैं. उसमें 1100 कमरे हैं. इसमें 250 कमरों का इस्तेमाल केवल अर्दोगान और उनका परिवार ही करता है.


एलिजी पैलेस
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों जिस शानदार राष्ट्रपति आवास 300 साल पुराने एलिजी पैलेस में रहते हैं, उसमें 365 कमरे हैं. कहा जाता है कि बहुत सुंदर और सुविधापूर्ण राष्ट्रपति आवास है. 
 

व्हाइट हाउस
अमेरिका के राष्ट्रपति जिस व्हाइट हाउस में रहते हैं, उसमें 132 कमरे हैं. इसमें 35 बाथरूम, 412 दरवाजे, 147 खिड़कियां और 08 सीढ़ियां हैं. इसका लान बहुत विस्तार लिए हुए और बेहद खूबसूरत है.
 

राष्ट्रपति भवन
जिन ब्रितानी लोगों ने दिल्ली में राष्ट्रपति भवन का बनाया, वो पहले ब्रितानी राज में भारत के सबसे बड़े अधिकारी वायसराय के लिए बनाया गया था. लेकिन आप हैरान हो सकते हैं कि खुद ब्रिटेन का प्रधानमंत्री जिस 10, डाउनिंग स्ट्रीट लंदन के आवास में सरकारी तौर पर रहता है, उसमें केवल 110 कमरे ही हैं. इसका किचन बेसमेंट में हैं. प्रधानमंत्री इसमें अपनी रिहायश के लिए केवल तीसरे फ्लोर का इस्तेमाल करते हैं. बाकी सभी फ्लोर पर आफिस हैं.