Budget 2023: ऐसे देश जहां पर सरकारें जनता से टैक्स नहीं लेती हैं, जानिए वो देश कौन से हैं? 

देश का बजट पेश होने से ठीक पहले यह भी जान लीजिए कि दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जहां इनकम टैक्स देना ही नहीं पड़ता है। कोई भी देश हो वहां की सरकार जनता से टैक्स जरूर लेती है। 
 

देश का बजट पेश होने से ठीक पहले यह भी जान लीजिए कि दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जहां इनकम टैक्स देना ही नहीं पड़ता है। कोई भी देश हो वहां की सरकार जनता से टैक्स जरूर लेती है। टैक्स सरकार की इनकम का मुख्य जरिया होता है। सरकारें जनता से दो तरीकों से टैक्स की वसूली करती हैं। इसमे एक होता है डायरेक्ट टैक्स और दूसरा इनडायरेक्ट टैक्स होता है। 


सैलरी वाले लोग उम्मीद लगाए बैठे होते हैं कि टैक्स स्लैब बढ़ जाएगा या प्रतिशत में कमी हो जाएगी। सरकार कई बार आयकर में छूट देती है तो कई बार लोगों को निराशा झेलनी पड़ती है। इस बार भी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बजट पेश करने से पहले लोगों ने ऐसी ही आशा की है। 


सऊदी अरब को उसके तेल की वजह से जाना जाता है। तेल के कारोबार के दम पर सऊदी अरब की कमाई इतनी अच्छी है कि वह अपने देश के लोगों से इनकम टैक्स के नाम पर एक भी पैसा नहीं लेता है। हालांकि, यहां के लेगों से सोशल सिक्योरिटी पेमेंट और कैपिटल गेन्स टैक्स के नाम पर थोड़े पैसे जरूर लिए जाते हैं। 

Income Tax Recruitment 2023: आयकर विभाग में बंपर पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन


मोनाको- यहां टैक्स से जुड़े निजी और बिजनेस कानूनों के चलते लोगों को बड़ी राहत दी गई है। लोग निजी इनकम पर टैक्स नहीं देते हैं। जो भी यहां छह महीने या उससे अधिक समय तक रहता है, उसे यहां की नागरिकता मिल जाती है। जिसके बाद उसे भी इनकम टैक्स से छूट मिलती है।


कुवैत में तो इनकम टैक्स का कोई प्रावधान ही नहीं है। हर देशवासी को सोशल इंश्योरेंस में थोड़ा योगदान करना होता है। इन देशों में अलग-अलग डिपार्टमेंट सेल्फ वर्किंग मॉडल पर काम करते हैं. मान लीजिए अगर रेलवे डिपार्टमेंट है तो वह जो भी कमाई करेगा उसी से खर्च भी चलेगा। सरकार न उससे कुछ लेगी और न देगी।