Google ने दी Doodle के जरिये संगीत उस्ताद भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि, आज के दिन हुआ था जन्म, जानिए कौन थे भूपेन हजारिका?

Bhupen hazarika Tribute by Google Doodle: आज 8 सितंबर 2022 को गूगल ने डूडल के जरिये भारतीय संगीत उस्ताद भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि दी और उन्हे याद किया. 
 

Who is Bhupen Hazarika: आज 8 सितंबर 2022 को Google ने Doodle के जरिये भारतीय संगीत उस्ताद भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि दी और उन्हे याद किया. आज के दिन ही उनका जन्म हुआ था. आइए जानते है उस्ताद भूपेन हजारिका के बारे मे.

भूपेन हजारिका भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम से एक बहुमुखी प्रतिभा के गीतकार, संगीतकार और गायक थे. अपनी मूल भाषा असमिया के अलावा भूपेन हजारिका हिंदी, बंगला समेत कई अन्य भारतीय भाषाओं में गाना गाते रहे थे.

भूपेन हजारिका के गीतों ने लाखों दिलों को छुआ है. हजारिका की असरदार आवाज में जिस किसी ने उनके गीत "दिल हूम हूम करे" और "ओ गंगा तू बहती है क्यों" सुना वह इससे इंकार नहीं कर सकता कि उसके दिल पर भूपेन दा का जादू नहीं चला.
 

भूपेन हजारिका एक विलक्षण लेखक और संगीतकार थे

वे भारत के ऐसे विलक्षण कलाकार थे जो अपने गीत खुद लिखते थे, संगीतबद्ध करते थे और गाते थे. उन्हें दक्षिण एशिया के श्रेष्ठतम जीवित सांस्कृतिक दूतों में से एक माना जाता है. उन्होंने कविता लेखन, पत्रकारिता, गायन, फिल्म निर्माण आदि अनेक क्षेत्रों में काम किया.

उन्होंने फिल्म "गांधी टू हिटलर" में महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन "वैष्णव जन" गाया था. भारत सरकार ने 2011 में उन्हें पद्मभूषण सम्मानित किया. मरणोपरान्त 2019 में उन्हें भारतरत्न से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा वे असमिया भाषा के कवि, फिल्म निर्माता, लेखक और असम की संस्कृति और संगीत के अच्छे जानकार भी रहे थे.

भारत रत्न भूपेन हजारिका को इन अवार्ड से सम्मानित किया गया

भूपेन दा के नाम से मशहूर हजारिका को 1975 में सर्वोत्कृष्ट क्षेत्रीय फिल्म के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार, 1992 में सिनेमा जगत के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्हें 2009 में असोम रत्न और इसी साल संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड, 2011 में पद्म भूषण जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. 2019 में इन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की घोषणा की गई. भूपेन हजारिका को 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन्हें भारत रत्न (Bharat Ratna) से नवाजा गया.

"Keyword"
"bhupen hazarika awards"
"bhupen hazarika songs"
"bhupen hazarika born"
"bhupen hazarika wikipedia"
"autobiography of bhupen hazarika"
"bhupen hazarika family"

"haryana update news"
"haryana update"
"haryana update latest news"
"haryana update news in hindi"