Weather Update: यूपी समेत इन जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा मौसम

बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया व मौसमी सिस्टम की वजह से यूपी और उत्तराखंड में 2 दिन भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
 

Haryana Update. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को इन दोनों राज्यों के अधिकांश जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने कई जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश दिया है।

 

इसके साथ ही आज यानी शुक्रवार को गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ व ओडिशा के कुछ भागों में भारी बारिश हो सकती है।

 

 

दिल्ली एनसीआर में भी होगी बारिश
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में बीती रात अच्छी बारिश हुई। आज भी बारिश हो सकती है। अगले दो दिन तक यह सिलसिला बना रहने की संभावना है। इससे मौसम खुशनुमा बना रहेगा।

 

Also Read This News- Rashi Parivartan 2022: आने वाले कुछ दिनों मे बदलेगी इन राशि वालों की किस्मत, ब्रहस्पति, मंगल और बुध की बरसेगी कृपा

 

मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली-एनसीआर में दिनभर बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें।

 


यूपी में भारी वर्षा, स्कूलों में छुट्टी
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश रफ्तार पकड़ ली है। भारी वर्षा के कारण लखनऊ में जगह-जगह जलभराव हो गया है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को जिले में 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश रखने का निर्देश जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबित अगले 2-3 दिनों तक कमोबेश स्थिति ऐसी ही रहेगी। दूसरी तरफ लखनऊ, कानपुर, नोएडा समेत कई जिलों में रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस पारा कम हुआ है। वहीं भारी बारिश के कारण लखनऊ और उन्नाव में मकान गिर गए गए है।

मलवे में दबकर लखनऊ में 3 बच्चों सहित 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं उन्नाव में भी मलवे में दबकर 3 लोगों की मौत हुई है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।


यूपी के 40 जिले में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यानी 16 सितंबर को उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर, झांसी, जालौन, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गोंडा, आयोध्या, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी और मेरठ में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। बिजली की गरज चमक भी होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, बस्ती, गोरखपुर और संत कबीर नगर जिले में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बिजली की गरज चमक के बीच भारी बारिश हो सकती है।


उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूल बंद
उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है। आने वाले कुछ दिनों में बारिश और बढ़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शुक्रवार को अल्मोड़ा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है।

स अलर्ट को देखते हुए अल्मोड़ा के जिला अधिकारी ने जिले में सभी स्कूलों को अवकाश रखने का आदेश दिया है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सिर्फ अल्मोड़ा ही नहीं राज्य के अन्य जिले मसलन रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ आदि जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

लद्दाख में लगे भूकंप के तेज झटके लगे
इन राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तरी कोंकण और गोवा और दक्षिण गुजरात में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

इसी तरह पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, मेघालय, सिक्किम उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश या कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात के शेष हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।

Also Read this News- Rashi Parivartan Sep 2022: इन दो दिनों मे होने वाला बड़ा राशि परिवर्तन, धन लाभ का है प्रबल योग


क्यों हो रही बारिश?
दरअसल, उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और इसके आसपास बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र देश के कई हिस्सों में बारिश करा रहा है। यह अब उत्तर उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा और दक्षिण उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तर पूर्व दिशा की ओर बढ़ जाएगा। इसके दक्षिण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक दबाव क्षेत्र में बदलने की संभावना है।

वहीं, अरब सागर से लेकर दक्षिण गुजरात और पश्चिम मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से होते हुए पूर्वोत्तर बिहार तक एक द्रोणिका फैली हुई है। इन सबके असर से भी देश में मध्य सितंबर तक मानसून सक्रिय है।