Indian Railways: अगर आपके पास नहीं है रिज़र्वेशन, चिंता मत करें, अब बिना टिकट भी कर सकेंगे रेल यात्रा,

Indian Railways Rules: रेलवे द्वारा अब टिकट न होने पर भी रेल में सफर करने का नया तरीका बताया है. यदि आपके पास टिकट नहीं है तो आप भी प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं.
 

Indian Railways Rules, Haryana Update: रेलवे (Railways)द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए समय समय पर नये नियम बनाए जाते हैं जिससे यात्रियो को रेल में सफर के दौरान बेहतर सुविधा मिल सके. आमतौर पर कई बार यात्रियों को ट्रेन से अचानक सफर करना पड़ जाता है ऐसी स्थिति के लिए तत्काल का विकल्प यात्रियों के पास होता है लेकिन उसमें भी जल्दी से टिकट नहीं मिल पाती हैं.

ये भी पढ़िये- Indian Railways: एयरपोर्ट की तरह बनेंगे हरियाणा के ये 8 रेलवे स्टेशन, देखिये कौन कौन से हैं शामिल

रेल में यात्रा करने का नया तरीका

लेकिन रेलवे द्वारा अब टिकट न होने पर भी रेल में सफर करने का नया तरीका बताया है. यदि आपके पास टिकट नहीं है तो आप भी प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. लेकिन ये नया नियम यात्रियों को राहत देने वाला है. आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें

बिना टिकट के ऐसे कर सकते हैं ट्रेन में सफर

ट्रेन में सफर करने वालों के लिए रेलवे (Indian Railways) ने एक खास तोहफा दिया है. अब तत्काल टिकट नहीं मिलने पर चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अब प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) के साथ ट्रेन में चढ़ सकते हैं. रेलवे अपने यात्रियों को खास सुविधा दे रहा है. कहा जा रहा है कि यदि आपके पास टिकट नहीं है तो आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं.


 

प्लेटफार्म टिकट होना चाहिए

यात्री को प्लेटफॉर्म टिकट के साथ ट्रेन में चढ़ते ही टीटीई (TTE) के पास जाना होगा और टीटीई यात्री को टिकट बनाकर दे देगा. टीटीई आपके गंतव्य स्थल तक की टिकट बना देगा हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि आपको सीट भी मिल जाएगी. सीट सिर्फ ट्रेन के खाली होने की स्थिति में ही मिल पाएगी. इस टिकट को बनवाने के बाद आपको सिर्फ ट्रेन में सफर करने की अनुमति होगी.

ये भी पढ़िये- Indian Railways: रेलवे ने बादल दिया ये नियम, इस समय नही बैठेगा कोई आपकी सीट पर

ऐसे तय होगा सफर का किराया

यदि सीट खाली नहीं है तो टीटीई (TTE) सीट देने से मना कर सकता है, मगर यात्रा करने से नहीं. टीटीई यात्री को यात्रा के कुल किराये के साथ 250 रु जुर्माना लगाकर टिकट देगा, जिससे आप सफर कर सकते हैं. वहीं किराया भी आपको उसी श्रेणी का देना होगा जिसमें आप सफर कर रहे हैं. जिस स्टेशन का प्लेटफॉर्म टिकट है उसी स्टेशन को डिपार्चर स्टेशन  माना जाएगा.