Independence Day से पहले दिल्ली मे आतंकी हमले का डर, पाकिस्तान से भारी मात्र मे हथियार भारत आए
Intelligence Agencies Issued Alert: 15 अगस्त को लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों ने इनपुट दिया है कि पाकिस्तान बॉर्डर के रास्ते पंजाब से होते हुए ड्रोन के जरिए काफी सारे IED भारत के अलग अलग शहरों में पहुंच चुके है। पिछले दिनों पंजाब और अलग-अलग राज्यों में गिरफ्तार आतंकियों ने पूछताछ में बताया कि ड्रोन के जरिए काफी सारे IED भारत मे भेजे जा चुके हैं।
भारत भेजे गए काफी हथियार
खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर सुरक्षा एजेंसियों को कहा है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए घातक हथियार, जिसमें पिस्टल, हेंड ग्रेनेड और AK47 जैसे हथियार शामिल हैं, भारत में भेजे जा चुके हैं। कुछ हथियारों को बीएसएफ ने पकड़ा था, लेकिन इसके बावजूद काफी हथियार भारत मे भेजे जा चुके हैं।
देश में वुल्फ अटैक की प्लानिंग
खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर कहा है कि 15 अगस्त के दिन देश मे कई जगह आतंकी लोन वुल्फ अटैक भी कर सकते हैं। इस अटैक के जरिए कोई अकेला शख्स तेज धारदार हथियार और बड़े वाहन के जरिए भीड़ पर हमला कर सकता है।पतंग का हमले में इस्तेमाल
Independence Day 2022: चंडीगढ़ में students ने बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
बदलते वक्त के दौरान आतंकी लाल किले पर हमला करने के लिए पतंगनुमा किसी उड़ने वाली चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए पतंगों के जरिए अटैक करने का अलर्ट दिया गया है। लालकिले के आसपास पतंग पर पूरी तरह बैन लगाकर नजर रखने के किए कहा गया है।
बैसाखी के जरिए अटैक
बैसाखी के जरिए किसी तरह का अटैक का इनपुट दिया गया है। कोई बैसाखी में कुछ संदिग्ध सामान लगाकर अटैक कर सकता है, इसलिए स्क्रीनिंग बहुत स्ट्रॉन्ग होनी चाहिए। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट में कहा है कि SFJ, जैश ए मोहम्मद, ISIS ख़ुरासान मोड्यूल नाम के आतंकी संगठन 15 अगस्त के दौरान बड़ा हमला करने की फिराक में हैं।
independence day news, independence day delhi news, new delhi news, haryanaupdate news, new delhi high alert, independence day terrorist attack, independence day news in hindi, hindi news,