PFI के ठिकानों पर आज फिर NIA की छापेमारी,  हिरासत में कई सदस्य

आतंकी फंडिंग के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आज फिर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एनआईए ने मंगलवार सुबह असम और यूपी के अलावा कई राज्यों में छापा मारा है। छापेमारी के दौरान एनआईए ने पीएफआई के कई सदस्यों को हिरासत में लिया है।
 

NIA Raid: असम से चार सदस्य हिरासत में लिए गए

असम के एडीजीपी (स्पेशल ब्रांच) हीरेन नाथ ने बताया कि नगरबेरा इलाके से पीएफआई के चार सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कई जगहों पर पीएफआई के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है।

 

 

यूपी में भी छापेमारी

एनआईए की टीम ने यूपी के कुछ इलाकों में भी छापेमारी की है। एनआईए ने बुलंदशहर और मेरठ में छापा मारा है। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, यूपी में भी पीएफआई के कई सदस्यों को हिरासत में लिया गया है।

 

Also read this News- China-America Tensions: ड्रैगन ने US को दिखाया दम, अमेरिकी युद्धपोत के ऊपर उड़ाया लड़ाकू विमान

 

कर्नाटक में हिरासत में कई लोग


एनआईए की टीम ने कर्नाटक के मंगलुरु में भी छापेमारी की है। पुलिस अधिकारी एन शशि कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान पीएफआई के कई सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत केस भी दर्ज किया गया है।

22 सितंबर को 15 राज्यों में हुई थी छापेमारी

इससे पहले एनआईए ने ईडी और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर 22 सितंबर को 15 राज्यों में पीएफआई के 93 ठिकानों पर रेड की थी। छापेमारी में पीएफआइ के अध्यक्ष ओएमए सलमान, पी कोया, ई अबूबकर, इलामरम और सीपी मोहम्मद बसीर समेत 106 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान आतंकी गतिविधियों व फंडिंग से जुड़े अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए।


युवाओं को आतंकी ट्रेनिंग देने का आरोप

एनआइए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि छापे के दौरान कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। जिससे पता चलता है कि पीएफआई देश में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने, युवाओं को आतंकी प्रशिक्षण देने, दंगे भड़काने और निर्दोष लोगों की हत्या करने के साथ-साथ युवाओं को कट्टरता का पाठ पढ़ाकर उन्हें आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) में शामिल होने के लिए उकसाता था।

# NIA # NIA Raid # PFI # Popular Front of India # एनआईए की छापेमारी # ED # PFI raid # PFI full form # PFI kya hai # पीएफआई