Supreme Court: Youtube से कार्यवाही का Broadcasting अस्थायी, सुप्रीम कोर्ट अलग बनाएगा Plateform

Supreme Court की कार्यवाही के सीधे प्रसारण के लिए अलग plateform बनाया जाएगा। अब तक यूट्यूब से Live-Streaming हो रहा है।
 

Supreme Court, live streaming news. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मामले को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान कही। Chief Justice UU Lalit  की अध्यक्षता वाली पीठ ने Former BJP ideologue KN Govindacharya की याचिका पर सुनवाई के दौरान कही।
कहा गया है कि Supreme Court की कार्यवाही के प्रसारण के लिए Youtube जैसे निजी चैनल के समक्ष सरेंडर नहीं किया जा सकता।

Supreme Court का खुद का होगा Plateform

CJI ललित ने कहा, 'ये शुरुआती चरण हैं। हमारे पास निश्चित रूप से अपना प्लेटफॉर्म होगा। copyright issue का ध्यान रखेंगे। इसके साथ ही गोविंदाचार्य की अंतरिम याचिका पर 17 अक्तूबर को आगे सुनवाई तय की।


 
दर्ज और प्रसारित सामग्री copyright सुप्रीम कोर्ट के पास होगा

2018 के एक फैसले का हवाला देते हुए वकील गुप्ता ने कहा कि यह माना गया था कि इस अदालत में दर्ज और प्रसारित सभी सामग्री पर copyright केवल इस अदालत के पास होगा।
उन्होंने copyright के उपयोग की शर्तों का भी उल्लेख किया और कहा कि Youtube को भी copyright प्राप्त है।

Constitution Bench की सुनवाई का 27 सितंबर से Live-Streaming

CJI की अध्यक्षता में हाल ही में Supreme Court  की पूर्ण पीठ की बैठक में 27 सितंबर से constitution bench की सुनवाई के Live-Streaming का फैसला किया गया है। 2018 में इससे संबंधित ऐतिहासिक फैसले के करीब चार साल इसकी शुरुआत हो रही है।

 

Also read this news: भारत में Switzerland जैसा एहसास चाहिए, तो जरूर जाएँ इन 4 जगह

 

कई अहम Amendment मामलों की सुनवाई करेगी Constitution Bench

सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की constitution benchs को कई अहम मामलों की सुनवाई करनी है। इनमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 10 फीसदी आरक्षण देने वाले 103वें Constitution Amendment की वैधता और Citizen Amendment Act की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाएं शामिल हैं।