Pippa Teaser Release: Ishan Khattar की फिल्म "पिप्पा" का दमदार टीजर हुआ रिलीज, भारत-पाक युद्ध की दिखी झलक
Pippa Teaser: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के इस खास मौके पर ईशान खट्टर (Ishan Khattar) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म पिप्पा का टीजर जारी (Pippa Movie Teaser Released) कर दिया है. सामने आया फिल्म टीजर काफी धमाकेदार है. देशभक्ति के रंग में रंगा फिल्म का यह टीजर रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो रहा है.
देशभर में आज आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. इस साल आजादी का दिन कई मायनों में काफी अहम है. इस साल देश ने अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर हर कोई जश्न में डूबा हुआ है. इसी बीच स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के इस खास मौके पर ईशान खट्टर (Ishan Khattar) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म पिप्पा का टीजर (Pippa Movie Teaser Released) जारी कर दिया है. सामने आया फिल्म टीजर काफी धमाकेदार है. देशभक्ति के रंग में रंगा फिल्म का यह टीजर रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो रहा है.
इस टीजर को फिल्म में बतौर मुख्य कलाकार नजर आए मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और ईशान खट्टर (Ishan Khattar) ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 1एक मिनट सात सेकेंड के इस वीडियो में तीन दिसंबर 1971 के युद्ध की झलक देखने को मिल रही है. वीडियो में पूरा देश रेडियो पर देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सुनते नजर रहे हैं. वीडियो में पीएम कहती हैं कि, 'कुछ ही घंटों पहले पाकिस्तान ने भारतीय एयरफीट्स पर हवाई हमला किया है. मैं, भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पाकिस्तान के साथ जंग का एलान करती हूं. जय हिंद.
इस दौरान टीजर में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और ईशान खट्टर (Ishan Khattar) के कुछ सीन्स भी देखने को मिल रहे हैं. वीडियो में ईशान युद्ध के मैदान में नजर आ रहे हैं. टीजर में एक्टर को देख कहा जा सकतै है कि उनकी भूमिका काफी दमदार होने वाली है. टीजर वीडियो के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान किया गया है. जानकारी के मुताबिक ईशान खट्टर की यह फिल्म 2 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को पूरी तरह से तैयार है.
फिल्म की बात करें तो 'पिप्पा' (Pippa) एक वॉर फिल्म (War Film) है, जिसमें 45वें कैवलरी टैंक स्क्वाड्रन के एक दिग्गज ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता (Balram Singh Mehta) की बहादुरी को दिखाया जाएगा. यह फिल्म ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब ‘ द बर्निंग चाफीस ‘ पर आधारित है. राजा कृष्ण मेनन (Krishna Menon) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में गरीब पुर में लड़ी गई 12 दिन के युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी, जिसके कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ था.
"Keyword"
"pippa movie release date"
"pippa 2022"
"pipa movie"
"pippa movie trailer"
"pippa movie cast"
"raja krishna menon"