Weather Update Today : Delhi-NCR समेत इन राज्यों में बदलेगा मौसम, जानिए आज के मौसम का हाल 

Weather Update Today : गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में चक्रवात बिपरजॉय(biperjoy) के खतरे के बीच देश के कई इलाकों आज बारिश की संभावना।
 
Haryana Update: अरब सागर में उठा चक्रवात बिपरजॉय(biperjoy) का गुजरात पर तबाई मचा रहा है। गुजरात तट से टकराने के बाद चक्रवात बिपरजॉय तूफान के कारण प्रभावित इलाकों में तेज हवा से बारिश हो रही है। 

तेज हवा के कारण इलाके को लोगों को काफी नुकसान हुआ है। आने वाले एक दो दिनों में इस तूफान का असर कई राज्यों में देखने को मिल सकता है। यह चक्रवात बिपरजॉय(biperjoy) तेज़ी से बढ़ता जा रहा है । 

इस बीच देश के कई राज्यों में गर्मी का कहर टूट रहा और हिट वेव(hit wave) की स्थिति है। हालांकि अभी तक दिल्ली-एनसीआर( Delhi-NCR) समेत कई इलाको मे लोगों को गर्मी से थोड़ा आराम  मिलेगा।

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत कई जगहों पर आज से पांच दिनों तक तापमान के पारे में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है। इस दौरान आसमान में बादल और छिटपुट बारिश होने के भी आसार है। कुछ जगह पर बारिश रुकने का नाम भी नही ले रही । 

tags:-

Aaj Ka Mausam, Delhi-NCR Weather, Skymet Weather, Today Weather Update, Weather Alert, Weather Forecast, Monsoon Update,आज का मौसम , आज का मौसम कैसा रहेगा, चक्रवात बिपरजॉय (biperjoy),