Weather Update: 16 राज्यों में येलो अलर्ट, दिल्ली में छाया कोहरा, पढिए आज की ताजा अपडेट 
 

देश के कई राज्यों में पिछले 4 दिन भारी बारिश के मौसम के तेवर कमजोर हुए हैं। मौसम विभाग ने आज यानी 26 सितंबर को बिहार, झारखंड, ओडिशा सहित 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
 

Haryana Update. इन राज्यों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

 

 

भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।IMD के मुताबिक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, नगालैंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, पुड्डुचेरी, आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु व महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Also Read This News-IMD Weather Forecast:दिल्ली-NCR में अभी नहीं थमेगी बारिश, जानिए अगले कितने दिन तक बरसेंगे बादल

कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में 16 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, आसमान में छाया कोहरा
दिल्ली-एनसीआर में तीन दिनों तक लगातार हुई बारिश के बाद मौसम बदल गया। सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के कई इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी पर भी असर पड़ा। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सितंबर महीने के आखिरी में ही कोहरे का सामना करना पड़ा है।

दिल्ली के रिंग रोड, एयरपोर्ट, सदर पटेल मार्ग, अक्षरधाम, गीता कॉलोनी आदि के इलाके कोहरे की चादर से लिपटे नजर आए। इस दौरान विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम रही।

राजधानी में कई दिनों की झमाझम बरसात के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। इसके बाद मानसून की विदाई के साथ बदलेगी हवा की दिशा तो सुबह-शाम ठंडक महसूस होगी।


बिहार के 26 जिलों में अलर्ट, वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सोमवार को बिहार के 26 जिलों में बारिश के आसार हैं, जबकि वज्रपात को लेकर अलर्ट भी किया गया है। चार जिलों में भारी बारिश का खतरा भी है।

Also Read This News- Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में नहीं थम रही बारिश, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विज्ञानी की मानें तो पूर्व पश्चिम मानसून ट्रफ उत्तर पंजाब और इसके आसपास में बने कम दबाव का क्षेत्र से होते हुए दक्षिण पूर्व बिहार, हरियाणा, उत्तरप्रदेश से होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है।

इनके प्रभाव से प्रदेश में वज्रपात, मेघ गर्जन के साथ वर्षा का पूर्वानुमान है। सोमवार को पटना समेत बिहार के 26 जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है। वहीं प्रदेश के पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार जिले में भारी वर्षा की चेतावनी है।


# Weather Update Today # Weather Update 26 September 2022 # Heavy Rainfall Alert # Bihar Weather Update # Bihar Rains # Delhi Weather News # UP Weather Update