CBSE ने बढ़ाई स्टूडेंट्स की परेशानी:RU में एडमिशन के लिए आज आखरी मौका, अब तक जारी नहीं हुआ 12th का रिजल्ट

haryana update: CBSE 12th बोर्ड के रिजल्ट में हो रही देरी ने राजस्थान के हजारों स्टूडेंट्स की परेशानी बढ़ा दी है। प्रदेश की सबसे बड़ी राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई करने की आज लास्ट डेट है। लेकिन अब तक CBSE 12th का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है।
 

दरअसल, राजस्थान यूनिवर्सिटी में 24 जून से 7 जुलाई तक अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसके तहत स्टूडेंट्स महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी पासकोर्स/ऑनर्स कोर्स के साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स/ डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए, बीपीए में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते थे। लेकिन CBSE का रिजल्ट नहीं आने की वजह से अब तक सिर्फ RBSE के स्टूडेंट्स ही एडमिशन के लिए अप्लाई कर पाए है।

 

 

 

राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा एडमिशन की तारीख नहीं बढ़ाने को लेकर छात्रों ने भी विरोध शुरू कर दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने कहा कि CBSE का रिजल्ट नहीं आने की वजह से हजारों स्टूडेंट्स एडमिशन नहीं ले पा रहे है। ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन को आवेदन की तारीख आगे बढ़ानी चाहिए।

 

ताकि RBSE की तरह CBSE के स्टूडेंट्स को भी एडमिशन में अप्लाई करने के लिए वक्त मिले। लेकिन अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एडमिशन की तारीख आगे नहीं बढ़ाई। तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बड़ा आंदोलन करेगी। बता दे कि राजस्थान में 450 से ज्यादा सरकारी और दो हजार से ज्यादा प्राइवेट कॉलेज में 9 जुलाई तक एडमिशन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। ऐसे में अगर CBSE बोर्ड का रिजल्ट 9 जुलाई तक भी नहीं आया। तो प्रदेश के लाखों स्टूडेंट्स का कॉलेज में एडमिशन लेने का सपना अधूरा रह सकता है।

 अन्य खबरें पढ़ने के लए इस लिंक पर क्लिक करें