Career in Mathematics: 12वीं के बाद गणित में बनाएं शानदार करियर
haryana update: अगर आपने 12वीं पास की है और सोच रहे हैं कि आगे क्या करें तो आप गणित (Maths) विषय में एक शानदार करियर बना सकते हैं.
गणित विषय में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्र अर्थशास्त्री (Economist) बन सकते है। जो कि भविष्य को लेकर पूर्वानुमान जारी करता है। वह विभिन्न विषयों जैसे ब्याज दर, रोजगार स्तर आदि का डेटा संग्रह कर उस पर अनुसंधान करके विश्लेषण करता है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में भी गणित के छात्रों के लिए अपार संभावनाएं है। इस काम में छात्रों को कंप्यूटर साइंस के साथ-साथ गठित की थ्योरी व उसके का प्रयोग करना पड़ता है।
चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant) यानी सीए का पूरा काम अकाउंटिंग ऑडिटिंग और टैक्सेशन से जुड़ा होता है, जिसमें गणित में दक्षता आवश्यक है। फाइनेंस और स्काउंट से जुड़े क्षेत्रों में भी गणित में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए एक अच्छा विकल्प है।
वहीं, छात्र डेटा एनालिस्ट भी बन सकते हैं। गणित में पकड़ रखने वालो के लिए ये एक सही करियर हो सकता है। इसमें आधुनिक लॉजिकल विधियों जैसे कि स्टैटिस्टिकल एनालिसिस और मैथमेटिकल ऑप्टिमाइजेशन का प्रयोग किया जाता है। गणित विषय में रूचि रखने वाले छात्र बैंकिंग क्षेत्र में अकाउंटेंट, कस्टमर सर्विस, कैश हैंडलिंग, रिकवरी ऑफिसर के पद पर भी नौकरी पा सकते हैं।