ICSE Exam: जुड़वां भाई बहन ने किया टॉप, रिजल्ट देखकर रह जाएंगे हैरान

Haryana Gurugram: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एगज़ामिनेशन द्वारा ICSE के 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई है।
 

Haryana Update: बोर्ड की ओर से मेरिट के साथ पास होने के लिए टॉपर्स की लिस्ट को साझा किया गया है। बता दें कि इस बोर्ड में हरियाणा के गुरुग्राम के जुड़वा भाई बहन ने टॉप किया है। एक ने देश में पहला तो एक ने दूसरा स्थान हासिल किया है।

गुरुग्राम के रहने वाले हैं भाई बहन

गुरुग्राम की आनंदिता मिश्रा और आदित्य मिश्रा जुड़वा भाई बहन हैं और दोनों ने बोर्ड टॉप किया है। आनंदिता को 99.75% अंक मिले हैं और इस परीक्षा में उनका देश में पहला स्थान है वहीं आदित्य ने परीक्षा में 99.50% अंक हासिल किए हैं और उनका देश में दूसरा स्थान है। दोनों भाई बहन ने 10 वीं में अच्छे अंकों से परीक्षा को पास किया था।

सीआईएससीई की ओर से जारी हुई मेरिट लिस्ट

सीआईएससीई की ओर से मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जिसमें ज़िले के काशिफ चोपड़ा ने भी 99.50% अंक हासिल किए हैं। वहीं गुरुग्राम से 13 बच्चों ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई है। तीसरे स्थान पर गुरुग्राम से 10 बच्चे निकले हैं। वहीं मेरिट लिस्ट में टॉप 18 बच्चों का नाम शामिल है जिसमें 9 छात्र तो 9 छात्राएँ हैं। लेकिन पहले नंबर पर सिर्फ आनंदिता मिश्रा हैं।

दूसरे स्थान पर हैं आदित्य मिश्रा

दूसरे नंबर पर आदित्य मिश्रा और काशिफ चोपड़ा हैं। जबकि तीसरे नंबर पर मुस्कान मित्तल, आकाश, आर पार्थ सारथी, रिया बंसल, तन्वी जैन, यजत गुलाटी व सिद्धार्थ सिंह, खुशी गुप्ता, तात्वा अमोघ रावल व सोनाक्षी पंडित, कनिका राजपाल का नाम शामिल है। इन बच्चों के परिवार में भी इस समय खुशी का माहौल है।

Also read this news

आखिर आनंदिता और आदित्य ने कैसे पाई सफलता

बताया जा रहा है कि दोनों ने इस सफलता के लिए कड़ी मेहनत की है। दोनों एक ही नोट्स से पढ़ाई किया करते थे। वहीं परीक्षा पास करने पर दोनों ने और अच्छे से पढ़ाई करना शुरू किया। दोनों ने सेल्फ स्टडी के सहारे पढ़ाई की है। अब आनंदिता इकोनॉमिक्स स्ट्रीम से पढ़ाई करना चाहती हैं तो वहीं आदित्य कंप्यूटर साइंस से आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं।

also read this news