JEE Main 2022 Session 2 : आज रात 11 बजे बंद हो जाएगी जेईई सेशन 2 की रजिस्ट्रेशन विंडो

21 से 30 जुलाई तक होंगे एग्जाम
 

 

haryana update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 09 जुलाई 2022 को जॉइंट एंट्रेंस मेन एग्जाम (JEE Main 2022) सीजन 2 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो बंद करने वाली है। एनटीएन ने उम्मीदवारों को दूसरी बार जेईई मेन सीजन-2 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया था। इससे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 जून 2022 तक थी। जेईई मेन सेशन 2 का आयोजन 21 जुलाई से 30 जुलाई तक होना है।

 

जिन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, वे आज 09 जुलाई 2022 को रात 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। शुल्क का भुगतान रात 11:50 बजे तक किया जा सकता है।

अप्लीकेशन फीस

जनरल उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा। भारत की महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 325 रुपये है। विदेशी छात्रों के लिए यह 3000 रुपये है। जबकि विदेश की महिला, थर्ड जेंडर, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए फीस 1500 रुपये है।

ऐसे करें अप्लाई
-ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर क्लिक करें।
-वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब नाम, पेरेंट्स का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और अन्य जानकारी सबमिट कर लॉग इन जनरेट करें।
- वापस पेज पर जाकर लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- फोटो और साइन अपलोड करें। एप्लीकेशन फीस सबमिट करें। एप्लीकेशन का प्रिंट लेकर रखें।