गर्मी की छुट्टियों में छात्रों को करना होगा ये काम, शिक्षा विभाग ने लिया ये बड़ा फैसला
Haryana Update. गर्मी की छुट्टियों से पहले विभाग की ओर से इन छात्रों को टेबलेट बांट दिए जाएंगे,ताकि इनकी ऑनलाइन पढाई में कोई बाधा ना आये। इस पूरी योजना को सिरे चढ़ाने के लिए विभाग की ओर से जल्द से जल्द शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है।
Also Read This News-Kharkhoda Maruti Plant: हरियाणा के इस शहर में लगेगा मारुति की कारों और बाईकों का प्लांट, मिलेगा रोजगार
विभाग की कोशिश है कि छात्रों और शिक्षकों को जो टेबलेट दिए जा रहे हैं उनको बच्चों की पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए और अगर सुचारू पढाई में कोई दिक्कत आती है तो इन छुट्टियों में ही उन दिक्कतों को दूर कर लिया जाए।
विभाग गर्मी की छुट्टियां 1 जून से 30 जून तक करने जा रहा है और इन छुट्टियों में केवल 10 वीं और 12 वी की कक्षएं ही ऑनलाइन लगाने का फैसला किया गया है।एक तरह से छुट्टियों के दौरान ही इन टेबलेट से पढ़ाई का एक ट्रायल पूरा करने की कोशिश विभाग की ओर से की जा रही है।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली बार टेबलेट के जरिये ऑनलाइन पढाई का कार्य विभाग की ओर से किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अध्यापकों और विद्यार्थियों को टबलेट से उसके ई अधिगम से परिचित करवाना है।