IIT पास करने के बाद स्टूडेंट्स कौन सी JOB करें, किन कंपनियों को जॉइन करें जानिए पूरा प्रोसेस 

Career Path After IIT: आईआईटी करने के बाद स्टूडेंट्स ये सोचते रहते है कि आगे की कौन-सी पढ़ाई करें, कौन सी जॉब करें? आइये जाने कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब.
 

Haryana Update: इंजीनियरिंग के लिए अच्छी मानी जाने वाली प्रवेश परीक्षा J.E.E.पास करने के बाद छात्र अपनी Rank के हिसाब से  IIT में एडमिशन लेते हैं. यहां से कोर्स पूरा करने के बाद वे आगे क्या करते हैं,

कैसे Placement होते हैं और वे नौकरी के लिए किन कंपनियों को Preference देते हैं. अगर ऐसे सवाल आपके दिमाक में भी आते हैं तो हम आपको उन सवाल के जावाब देंगे । 

ज्यादातर स्टूडेंट्स जाते हैं विदेश

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जब साल 2009 से 2016 तक की पढ़ाई की और टॉप 250 IITS के काम की फील्ड देखी तो पाया कि टॉप आईआईटीएंस में से जो 26 से 32 साल के बीच के थे उनमें से आधे से ज्यादा ने विदेशों मे जाना पड़ा.

इसमें भी ये पता लगाया गया कि जेईई 2009 से 2011 पास करने वाले 30 से 32 साल के उम्मीदवार US ज्यादा गए बजाय 25 साल के उम्मीदवार थे। 

कई स्टूडेंट्स कम उम्र मे ही चले जाते हैं विदेश

इससे एक सवाल ये उठता है कि क्या ज्यादा IITs इंडिया में रहना चाहते हैं या उम्र बढ़ने के साथ वे US में सेटल होना ज्यादा पसंद करते हैं.

बड़े पैमाने पर कहा जा सकता है कि 20 से 30 % हायर स्टडीज के लिए या job के लिए विदेश जाना पसंद करते हैं. वहीं करीब 10 % आगे की पढ़ाई जैसे BA.या mtech के लिए भारत में रहकर ही पढ़ते हैं. इसके बाद करीब 60 % भारत में ही JOB करने लगते हैं.

इन कंपनियों को करते हैं प्रिफर

इस रिपोर्ट में ये भी पता चलता है कि करीब 40 से 50 % उम्मीदवार बड़ी टेक कंपनियां join करना पसंद करते हैं. जैसे Google, Facebook, Microsoft और Amazon.

अगर higher education की बात करें तो 20% की मास्टर्स करना पसंद करते हैं और उससे कम यानी 10 % ही post doc  या Professor बनने के लिए पढ़ाई करते हैं. 

tags:

IIT,JEE Advanced 2023, What After IIT, what does Student do After IIT, Companies candidates prefer after IIT, career path after IIT, IITians Prefer to work abroad, Companies candidates choose After IIT,आईआईटी के बाद क्या करें, आईआईटी के बाद छात्र क्या करें, आईआईटी के बाद कंपनियों के उम्मीदवार पसंद करें, आईआईटी के बाद करियर की राह, आईआईटी के छात्र विदेश में काम करना पसंद करते हैं, आईआईटी के बाद कैंडिडेट कौन सी कंपनियां चुनेंगी,