Bihar Board 10th Topper: गरीब किसान की बेटी बनी जिला टॉपर, अब आगे UPSC टॉप का बनाया लक्ष्‍य

Bihar Board 10th Topper: मेरिट लिस्‍ट में चौथे रैंक पर रहीं श्‍वेता कुमारी ने परीक्षा में 483/500 नंबर स्‍कोर किए हैं. श्‍वेता के पिता अशोक साव और उनकी मां कल्पना देवी को उन पर बहुत गर्व है.

 

Bihar Board 10th Topper: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट शुक्रवार 31 मार्च को जारी कर दिया गया है. कुल 81.04% स्‍टूडेंट्स इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं. मेरिट लिस्‍ट में चौथे रैंक पर रहीं श्‍वेता कुमारी नवीनगर, जमुई के उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल की छात्रा हैं.

उन्‍होंने परीक्षा में 483/500 नंबर स्‍कोर किए हैं. बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2023 में पहली रैंक एक लड़के ने हासिल की, दूसरी रैंक दो लड़कियों ने साझा की, जबकि तीसरी रैंक दो लड़कों और एक लड़की ने साझा की है.

श्‍वेता अपने जिले की टॉपर बनी हैं. श्‍वेता के पिता एक किसान हैं और माता गृहणी हैं. उनके माता-पिता ने मैट्रिक की परीक्षा भी पास नहीं की थी, ऐसे में बेटी के टॉपर बनने के कारनामे ने उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. माता-पिता बेटी की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं.

यह खबर भी पढ़िए :-  IAS Interview question: एक लड़का एक लड़की के साथ ऐसा कौन सा काम करता है जिससे वह रोने लगती है

श्‍वेता के पिता अशोक साव और उनकी मां कल्पना देवी को उन पर बहुत गर्व है. उनके माता-पिता के अनुसार उसे बचपन से ही पढ़ाई का शौक था. उन्‍हें साइंस की पढ़ाई में हमेशा रुचि थी. उन्हें उम्मीद थी कि वह भविष्य में जरूर अच्छा करेंगी.

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में एमडी रुम्मान अशरफ ने टॉप किया है। रुम्मान अशरफ ने 500 में से 489 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया। वह इस्मानिया हाई स्कूल, शेखपुरा के छात्र हैं। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 81.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 1 से 10 रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स में 90 विद्यार्थी शामिल हैं। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1610657 स्टूडेंट्स ने दी थी।

इसमें से 1305203 विद्यार्थी पास हुए। लड़कों की संख्या 661570 और लड़कियां 643633 हैं।  2022 में 79.88 फीसदी पास हुए थे जबकि इस बार 81.04 फीसदी हुए पास। यानी 1.6 फीसदी रिजल्ट बेहतर हुए।

यह खबर भी पढ़िए :-  IAS Interview Questions: ऐसा कौन सा काम जिसे आदमी एक बार और महिला बार-बार करती है

श्वेता अपने गांव नवीनगर के ही उच्च विद्यालय में पढ़ती हैं. यहां तक कि स्कूल में शिक्षकों की कमी भी उनकी पढ़ाई में बाधक नहीं बन सकी. अब श्‍वेता आगे चलकर UPSC क्रैक करना चाहती हैं और IAS ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. उन्‍होंने बताया कि वह दिन में 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थीं और उनका पसंदीदा विषय साइंस था.