CBSE ने जारी की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, 86 दिन पहले cbse.gov.in पर जारी किया शैड्यूल

केंद्रीय शिक्षा बोर्ड CBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। बता दें इस बार 86 दिन पहले ही बोर्ड ने डेटशीट रिलीज कर दी है। बता दें 15 फरवरी 2025 से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएँ शुरू होंगी। आइए जानते हैं पूरा शैड्यूल।
 

Haryana Update. केंद्रीय शिक्षा बोर्ड CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। बता दें, इस संदर्भ मे सीबीएसई की और से एक लेटर जारी किया गया है। इसके अनुसार, 15.02.2025 से 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड एक्जाम शुरू होंगे। उम्मीदवारों के द्वारा चुने गए विषयों के आधार पर, CBSE ने परीक्षाओं के लिए डेटशीट तैयार की है। डेटशीट तैयार करते समय बोर्ड ने नीचे दी गई चीजों को ध्यान मे रखा है।

दोनों कक्षा 10वीं और 12वीं मे एक छात्र द्वारा आम तौर पर लिए जाने वाले दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल दिया गया है।

40 हजार से अधिक विषय संयोजन को ध्यान मे रखते हुए डेटशीट तैयार की गयी है।

परीक्षाएँ सुबह 10:30 बजे शुरू होंगी।

ऐसा पहली बार हुआ है की CBSE ने परीक्षा के करीब 86 दिन पहले डेटशीट रिलीज की है। परीक्षा 2024 की तुलना मे ये 23 दिन पहले घोषित की गई है। ऐसे इसलिए संभव हुआ है कि विद्यालयों द्वारा एलओसी जल्दी भर दी गयी है। आइए जानते हैं जल्दी डेटशीट रिलीज होने के कारण विद्यार्थियों को क्या क्या लाभ होंगे।

cbse 10th 12th datesheet download link- click here

जल्दी डेटशीट रिलीज होने से होंगे विद्यार्थियों को लाभ | CBSE 10th 12th exam datesheet

छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी बहुत पहले ही शुरू कर सकेंगे, जिससे उन्हे परीक्षा की चिंता से उबरने और परीक्षा मे बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।

परीक्षा मे शामिल होने वाले छात्र और उनका परिवार, शिक्षक परीक्षा की तिथि का मूल्यांकन कर गर्मी की छुट्टियों मे भ्रमण की योजना बना सकेंगे।

शिक्षक लंबे समय तक स्कूल से दूर नहीं रह सकेंगे, जिससे गैर-बोर्ड कक्षाओं के पढ़ाई बाधित नहीं होगी।

छात्रों को दो विषयों कि परीक्षाओं के बीच पर्याप्त अंतराल दिया गया है, जिससे अगले विषय की परीक्षा की तैयारी अच्छे से हो पाएगी।

स्कूल और बोर्ड छात्रों और कक्षा के लिए बेहतर योजना बना सकेंगे।

परीक्षा केन्द्रों के पास अपने स्कूलों की गतिविधियों की योजना बनाने का पर्याप्त समय होगा।

बता दें, 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा की डेटशीट केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड कि आधिकारिक वैबसाइट cbse.gov.in पर जारी की गई है।